04
प्रेम चोपड़ा की इस पार्टी में बी-टाउन के नामचीन सितारों ने शिरकत की थी. इस पार्टी राज कपूर ने ज्यादा पी ली थी. तभी उनकी नजर राजकुमार पर पड़ी. वह उनके पास गए और उनसे बोले- ‘तू एक खूनी है… एक हत्यारा है’. ये सुनकर राजकुमार आगबबूला हो गए और उन्होंने जवाब दिया, ‘बेशक मैं एक हत्यारे हूं लेकिन मैं कभी आपको पास काम मांगने नहीं आया, बल्कि आप ही मेरे पास आए थे’. दरअसल, फिल्मों में आने से पहले राजकुमार पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. इसी दौरान उनका नाम एक मर्डर केस में सामने आया था, हालांकि, वो केस कभी उन पर साबित नहीं हुआ. इसकी चलते उन्हें पुलिस की नौकरी छोड़ी और एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया. फाइल फोटो.