तार पर सूख रहे कपड़े उठाने गए 2 बेटे करंट से चिपके, बचाने दौड़ी मां, फिर जो हुआ रोने लगे लोग

हरदोई. शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला भगवान क्षेत्र में अपने बच्चों को बचाने के लिए माँ ने जिंदगी कुर्बान कर दी. सूखे कपड़े उठाने के लिए गए बेटे बिजली के तार में चिपक गए थे. बच्चों को करंट लगते देख मां उन्‍हें बचाने दौड़ गई थी. करंट की चपेट में आने से मां की मौत हो गई, लेकिन उसके दोनों बेटे को बचा लिया गया है. हालांकि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन दोनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा गया है. इस दर्दनाक हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है.

परिजनों ने बताया कि बेटों को बचाने में मां की जान चली गई. दरअसल खुले तार पर कपड़े सूख रहे थे जिसको उतारने पहले एक बेटा गया तो वह करंट की चपेट में आ गया. उसे तार से चिपकता देख दूसरा भाई भी बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आ गया. दोनो बेटों को तड़पता देख बच्चों की मां उन्हें बचाने पहुंची थी. दोनों बेटे तो बच गए लेकिन महिला करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दोनों बेटों को हरदोई के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

सूखे कपड़े उतारते समय लगा करंट, मौके पर ही हुई मौत
कोतवाली शाहाबाद इलाके के नगला भगवान गांव में बिजली के तार पर कपड़े सूख रहे थे. इन्‍हें उतारने पहुंचे श्‍यामा कुमार करंट की चपेट में आ गए थे. उसको तड़पता देख छोटा भाई अनुराग दौड़ा और भाई को बचाने की कोशिश में वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों भाई करंट लगते ही तार से चिपक गए थे. बच्‍चों की हालत देख मां रामश्री पत्‍नी सीताराम दौड़ीं और बच्‍चों को बचा लिया. लेकिन वह खुद करंट के कारण घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इलाके में शोक की लहर, मां को याद कर रहे लोग 
बेटों को बचाने वाली मां की मौत से इलाके में शोक की लहर है. दुखी परिजनों ने कहा कि किसी ने ऐसे हादसे की कल्‍पना नहीं की थी. अगर मां रामश्री अपने बेटों को बचाने आगे नहीं आतीं तो दोनों की मौत हो सकती थी. परिजन उन्‍हें सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र शाहाबाद ले गए थे, जहां डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक शाहबाद राजदेव मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Tags: Hardoi Latest News, Hardoi News, Hardoi police, Hindi news, Hindi samachar, UP news, Up news live today, Up news today hindi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool