Search
Close this search box.

तरनतारन डीसी का पीए रिश्वत लेते गिरफ्तार कैमरों का भुगतान करने के लिए मांगे थे 50 हजार

तरनतारन डीसी का पीए रिश्वत लेते गिरफ्तार कैमरों का भुगतान करने के लिए मांगे थे 50 हजार

पंजाब के तरनतारन में लोकसभा चुनाव के दौरान लगाए गए कैमरों का भुगतान करवाने के बदले पचास हजार की रिश्वत मांगने वाले तरनतारन जिले के डीसी के पीए हरमनदीप सिंह और चुनाव विभाग के डाटा एंट्री आपरेटर जगरूप सिंह को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि तरनतारन के रहने वाले एक निवासी ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत में बताया था कि वह फोटोग्राफी का काम करता है। लोकसभा चुनाव में वीडियो कैमरे लगाए थे, जिसके भुगतान के बदले डीसी के पीए हरमनदीप सिंह और चुनाव विभाग के डाटा एंट्री आपरेटर जगरूप सिंह ने पचास हजार की रिश्वत मांगी। दोनों को बीस हजार की राशि पहले दे दी, जबकि बीस हजार बुधवार को देने का समय तय किया गया।

बुधवार को बीस हजार रुपए लेते विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि दस हजार रुपए आरोपियो ने भुगतान के बाद शिकायतकर्ता से वसूल करने थे। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर में केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों को वीरवार को अदालत में पेश किया गया। दोनों की चल अचल संपत्ति की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool