नई दिल्ली. करीना कपूर, तबू और कृति सेनन काफी समय से अपनी अपकमिगं फिल्म ‘क्रू’ को लेकर चर्चा में हैं. अब फाइनली फिल्म का नया ट्रेलर भी सामने आ चुका है. पहले ट्रेलर में हमने तब्बू, करीना और कृति को अय्याशी करते और चोरी करते देखा था. अब सामने आए नए ट्रेलर में ये तीनों एक्ट्रेसेस सोने के बिस्कुट चुराने वाली हैं. इसके साथ ही उनकी एयरलाइंस कंगाल हो गई है. ऐसे में तीनों अपने-अपने जुगाड़ लगाती नजर आने वाली हैं. ट
मच अवेटेड फिल्म ‘क्रू’ का दूसरा ट्रेलर भी दर्शकों का दिल जीतने आ गया है. अब ये ट्रेलर दर्शकों को एक बेहद दिलचस्प और एंटरटेनमेंट से भरी दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है. इस फिल्म की एक खास बात ये भी है कि इस फिल्म में ये तीनों एक्ट्रेसेस एक साथ पहली बार नजर आने वाली है. ये फिल्म एक परफेक्ट कमर्शियल फैमिली फिल्म है जिसे आप परिवार के साथ देख पाएंगे.
.
Tags: Kareena kapoor, Tabu
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 18:34 IST