डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया
पंजाब की पूर्व विधायक और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पूर्व निजी सहायक और अमेरिका में रहने वाले एनआरआई अंगद पाल सिंह पर दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला रंजीत एवेन्यू स्थित SCO (शॉप-कम-ऑफिस) नंबर 10 की रजिस्ट्रेशन से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच इकोनॉमिक ऑफेंस (ईओ) विंग द्वारा की जा रही है।
डॉ. सिद्धू ने आरोप लगाया है कि अंगद पाल सिंह, उनके मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह ने मिलकर उन्हें धोखा दिया। इसके अलावा, उनके पूर्व निजी सहायक गौरव और उनके सहयोगी जगजीत सिंह ने भी इस धोखाधड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट के अनुसार, अंगद पाल सिंह ने रंजीत एवेन्यू में स्थित SCO नंबर 10 बेचने का प्रस्ताव रखा था, और इसके लिए दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ। डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के प्रतिनिधि सुषिल रावत और अंगद पाल सिंह के प्रतिनिधि विशाल कौर ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।