डीजे वाले शादीशुदा बाबू पर युवती हार बैठी दिल, शादी के बाद पहुंची ससुराल, सौतन से बोली- ‘हम तीनों एकसाथ…’

जमुई. बिहार के जमुई जिले में अनोखा मामला सामने आया है. जिले के मलयपुर इलाके के एक युवक ने 20 दिन में दो शादियां रचाईं. हैरानी की बात है कि दोनों शादी प्रेम विवाह हैं. अजीबो-गरीब मामला सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. युवक जैसे ही दूसरी पत्नी को लेकर घर पहुंचा बखेड़ा खड़ा हो गया. पहली पत्नी ने जमकर हंगामा किया और पुलिस बुला ली. दरअसल जमुई जिले के मलयपुर थाना इलाके के अक्षरा गांव में 19 साल के युवक 20 दिनों के अंदर दूसरी लव मैरिज कर ली. फिर अपनी दूसरी पत्नी के साथ घर पहुंचा, तो पहली पत्नी अपनी सौतन को देख जमकर बवाल काटा. 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला दी. हालांकि, इस दौरान दूसरी पत्नी ने अपने बयान से सबको चौंका दिया.

20 दिन पहले 22 अप्रैल को 19 वर्षीय विनोद कुमार लक्ष्मीपुर थाना इलाके के हरला गांव की रहने वाली प्रीति कुमारी से मिलने पहुंचा था. ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और दोनों की शादी करवा दी. इस पकड़ुवा विवाह के बाद विनोद अपनी पत्नी प्रीति को लेकर घर आ गया. दोनों खुशी-खुशी साथ रहने लगे. कुछ दिन तो ठीक रहा लेकिन शादी के 20 दिन के बाद विनोद कुमार ने मलयपुर के मोसमिया गांव की एक लड़की गिरिजा कुमारी से दूसरी शादी कर ली. उसे अपनी पत्नी बनाकर घर ले आया. जैसे ही पहली पत्नी ने अपनी सौतन को देखा वह आगबबूला हो गई. उसने पहले तो जमकर हंगामा किया और फिर पुलिस बुला ली.

इधर, विनोद के घरवालों ने भी अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि उनका बेटा चाहे, जितनी शादी करे, क्या फर्क पड़ेगा. दरअसल, विनोद का पहला प्यार प्रीति कुमारी है. दोनों की फेसबुक पर मुलाकात हुई थी. दोस्ती प्यार में बदली. दोनों शादी के नीयत से घर से भागने ही वाले थे कि गांववालों ने दोनों की मंदिर में शादी कर दी थी. इसी दौरान विनोद दूसरी लड़की गिरिजा कुमारी से भी प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गिरजा कुमारी से विनोद की मुलाकात गांव में एक शादी के कार्यक्रम में डीजे बजाने के दौरान हुई थी. दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे. जब विनोद ने गिरजा को बताया कि वह शादीशुदा है, तो गिरिजा ने कोई आपत्ति जाहिर नहीं की. वह बोली उसे कोई परेशानी नहीं है, वह उससे शादी करेगी, फिर दोनों कोर्ट में जाकर शादी कर ली.

CRPF का हेड कॉन्सटेबल रात में घूमता था लग्जरी कार में, पुलिस ने पकड़ा, खुलासा सुनकर रह गई सन्न

दूसरी पत्नी गिरजा का कहना है कि उसे इस बात पर कोई आपत्ति नहीं कि उसका पति शादीशुदा है. वह उसे प्यार करती है और हर हाल में उसके साथ रहना चाहती है. हालांकि पहली पत्नी प्रीति बहुत नाराज है. उसका कहना है कि ‘जब विनोद ने उससे प्यार किया तो वह दूसरे लड़की से कैसे प्यार कर सकता है और उससे शादी कैसे कर सकता है, यह गलत है? इस मामले में मलयपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. थाने में किसी भी पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है.

Tags: Bihar News, Bizarre news, Jamui news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool