खगड़िया. बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. अब आपकों ऑप्टिकल फाइबर टेक्नीशियन के क्षेत्र में भी रोज़गार उपल्ब्ध कराने के लिए नियोजन विभाग के द्वारा प्रयास की जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के खगड़िया में पहली बार 29 जून को टेलिकॉम कंपनियां वैकेंसी लेकर आ रही हैं. इस जॉब कैंप में वैसे युवाओं को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे, जो बेरोजगार हैं और दूरसंचार क्षेत्र में रुचि रखते हैं.
इस जॉब के फायदे की बात करें तो यह काम तकनीकी प्रशिक्षण की बहुत अच्छी संभावनाएं प्रदान करता है.किसी भी स्तर के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क की स्थापना, संरचना और अनुरक्षण में महारत होने से नौकरी में आपकी मान्यता बढ़ सकती है.इसके अतिरिक्त, यह काम व्यापक ज्ञान और प्रैक्टिकल कौशल का अवसर प्रदान करता है,जो व्यक्ति को अग्रणी बनाने में मदद कर सकता है.ऐसे में आपको भी यह नौकरी ज्वाइन करनी है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.
आंध्रप्रदेश , चेन्नई और राजस्थान में काम करने का मिलेगा मौका
कई जॉब कैंप में हिस्सा ले चुके बेरोजगार अभ्यर्थी शशि भूषण कुमार ने बताया जॉब कैंप में यहां वेतन ही संतोषजनक नहीं मिल पाता है. अगर बिहार के बाहर 20 हज़ार से ज्यादा मिले तो काम करेंगे. ऐसे में यह जॉब कैंप ऐसे ही अभ्यर्थी के लिए लगाया जा रहा है . जिनके डिमांड के अनुरूप वेतन उपलब्ध कराया जाएगा. खगड़िया के जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 बिहार को बताया डीआरसीसी भवन खगड़िया में ऑप्टिकल फाइबर टेक्नीशियन के पोस्ट पर रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्रा.लि. के द्वारा 17 साल से लेकर 45 साल उम्र के इंटर पास बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
वेतन की बात करें तो 17, 838 हज़ार के अलावा पीएफ ईएसआईसी , मेडिकल इंश्योरेंस भी भी सुविधा भी अलग से दी जाएगी . इन्होंने आगे बताया कुल 30 बेरोजगार अभ्यर्थियों का आंध्र प्रदेश चेन्नई और राजस्थान में टेलीकॉम कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कैंप आयोजित की जा रही है.
जॉब कैंप पूरी तरह फ्री है
जॉब कैंप में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं रखी गयी है. ये पूरी तरह फ्री है. अभ्यर्थियों को फॉर्मल ड्रेस यानि पैंट शर्ट में आना होगा. ड्रेसिंग सेंस सही न होने की वजह से आपकों रिजेक्ट भी किया जा सकता है. यह जॉब कैंप 29 जून को सुबह 10:00 से 2:00 तक लगाया जाएगा. इच्छुक लोगों को समय पर पहुंचना होगा. ज्ञात हो कि इस जॉब कैंप में हिस्सा लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:41 IST