टिहरीः उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक महिला और उसकी दो भतीजियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. जिससे की तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार को नशे में धुत खंड विकास अधिकारी (BDO) डीपी चमोली खुद चला रहे थे. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
टिहरी जिले के बैराडी नगर में एक सरकारी अफसर की तेज रफ्तार कार ने तीन जिंदगियां छीन ली. इस वाहन को नशे में धुत खंड विकास अधिकारी (BDO) डीपी चमोली खुद चला रहे थे. पुलिस ने आरोपी BDO को गिरफ्तार कर लिया है. हादसा उस वक्त हुआ जब नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में एक महिला अपनी दो भतीजियों के साथ सड़क पर टहल रही थीं. तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया और पटल गई.
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज-सलवार पहना था मामा, सुबह एयरपोर्ट के कमरे में पहुंचा भांजा, इस हाल में देख लगा चिल्लाने
दुर्घटना में महिला के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके अलावा कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए हैं. जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है. एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि सोमवार शाम को बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी (36) पत्नी रविन्द्र सिंह नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा (10) और अन्विता (7) दोनों के साथ ईवनिंग वॉक पर निकली थीं.
तीनों नगर पालिका कार्यालय रोड पर टहल रही थीं. सोमवार शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार से वाहन चलाकर जा रहे डीपी चमोली खंड (विकास अधिकारी जाखणीधार) ने तीनों को कुचल दिया. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें उठाया और सड़क से लेकर आए. इसी दौरान पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Tags: Dehradun news, Tehri Garhwal News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 14:40 IST