Search
Close this search box.

झारखंड में BJP और आजसू आमने-सामने, गांडेय उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर बढ़ी रार-BJP and AJSU face to face in Jharkhand rift increases over candidate in Gandey by election – News18 हिंदी

रांची. झारखंड में गांडेय उपचुनाव को लेकर एक बार फिर बीजेपी और आजसू आमने सामने नजर आ रहे हैं. ताजा मामला गांडेय उपचुनाव से जुड़ा है, जहां बीजेपी ने शुक्रवार को प्रत्याशी का ऐलान कर आजसू की बेचैनी बढ़ा दी है. दरअसल ताजा विवाद गांडेय उपचुनाव में बीजेपी की ओर से शुक्रवार को प्रत्याशी के ऐलान के बाद खड़ा हुआ है. बीजेपी ने गांडेय उपचुनाव में दिलीप वर्मा को चुनाव में उतारा है. इन सबके बीच सोचने वाली बात यह है कि शुक्रवार को ही आजसू संसदीय बोर्ड की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने इस सीट पर अपने दावेदारी जताई थी.

सुदेश महतो ने कहा था कि गांडेय उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर दावेदारी आजसू की बनती है. इसके पीछे उन्होंने 2019 विधानसभा चुनाव के परिणाम को आधार बनाया और कहा कि उस समय आजसू का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर जरूर था लेकिन दो नंबर पर रहने वाला बीजेपी का प्रत्याशी अब दूसरे दल में जा चुका है. ऐसे में इस सीट पर दावेदारी आजसू की बनती है. लेकिन, इस दावेदारी के महज कुछ घंटे बाद ही बीजेपी ने इस सीट से दिलीप वर्मा के नाम का ऐलान कर दिया.

सामने आई आजसू की नाराजगी

बीजेपी के प्रत्याशी देने के बाद ही आजसू की नाराजगी भी खुलकर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की ओर से बीजेपी के साथ सहमति बनाने पर चर्चा का दौर लगातार जारी है. पार्टी की ओर से फिलहाल मैसेज देकर यह साफ किया जा रहा है कि गांडेय में बीजेपी को सारथी की भूमिका निभानी होगी और आजसू अर्जुन की भूमिका में होगा. दरअसल आजसू की ओर से इस बार गांडेय में अर्जुन बैठा को एक बार फिर चुनाव में उतारने की तैयारी थी. अर्जुन बैठा 2019 में पिछले विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतरे थे. उन्हें पिछली बार 15 हजार वोट मिले थे.

चुनावी मैदान में हैं दिलीप वर्मा

रोचक बात यह है कि बीजेपी ने इस बार जिस उम्मीदवार दिलीप वर्मा को मैदान में उतारा है. उन्हें पिछले चुनाव में 7 हजार वोट मिले थे. उस समय दिलीप वर्मा जेवीएम के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. 2019 में बीजेपी की ओर से गांडेय में उतरे प्रत्याशी जेपी वर्मा को 55 हजार वोट मिले थे. लेकिन, अब जेपी वर्मा जेएमएम में जा चुके हैं. इसी समीकरण के आधार पर बीजेपी और आजसू में रार छिड़ा है.

BJP ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि इस मामले में बीजेपी ने चुप्पी तोड़ी है. पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि गांडेय में बीजेपी की दावेदारी बनती है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रत्याशी यहां दूसरे स्थान पर रहा था. उन्होंने कहा कि जहां भी आजसू का जनाधार होता है. बीजेपी बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें मौका देती है। इसको लेकर उन्होंने रामगढ़ और डुमरी उपचुनाव का हवाला दिया.

Tags: Assembly by election, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool