झारखंड में अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना होगी शुरू, लोगों को मिलेगा 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा; जानें डिटेल्सAbua Health Insurance Scheme will be started in Jharkhand, health insurance of Rs 15 lakh will be available, CM announced

कोडरमा. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान नई योजना की घोषणा की है. राज्य सरकार ने झारखंड के 33 लाख परिवारों को 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है. इस योजना का नाम अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना होगा. इसका लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके पास लाल, हरा या गुलाबी राशन कार्ड है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग को योजना काप्रस्ताव तुरंत तैयार करने और कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयुष्मान और अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना, दोनों के लागू होने पर किसी तरह की उलझन या विसंगति न पैदा हो. वे तकनीकी पक्षों को समझ लें. प्रस्ताव में स्पष्ट करें, ताकि लाभुक को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. मुख्यमंत्री ने आबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत जुलाई में करने के संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में पदस्थापित डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी का नाम व मोबाइल नंबर बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिए. ताकि इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों को सहूलियत हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मकसद गरीब और वंचित परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराना है.

स्वास्थ्य केंद्रों में क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान सभी अस्पतालों में एक ही भवन में ओपीडी और चिकित्सा जांच की सुविधा देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सभी स्वास्थ्य उप केंद्र और अन्य अस्पतालों में बाउंड्रीवॉल करने के लिए कहा है. अस्पतालों में डायलिसिस यूनिटों की संख्या में बढ़ाने, रांची सदर अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने, अस्पतालों में पेयजल, शौचालय और बिजली, प्रसव कक्ष, चिकित्सीय उपकरण और दवा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं. इसके अलावा  स्वास्थ्य केंद्रों में आईसीयू बेड और टेली आईसीयू इनेबल्ड केयर क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 14:05 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
21:57