झारखंड के आवासीय स्कूलों में बढ़ी छुट्टी, अब इस डेट से आना होगा स्कूल, ये है वजह

गुमला: जिले में गर्मी लगातार बढ़ रही है. इससे सभी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. झारखंड में इस साल पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया है. इस कहर बरपाती गर्मी में हीट स्ट्रोक और लू का खतरा बढ़ गया है. गर्मी अपना विकराल रूप दिखा रही है. जिससे लोगों परेशानी भी बढ़ रही है. चिलचिलाती गर्मी और लू को देखते हुए बच्चों के लिए खुशखबरी है. बच्चे हीट स्ट्रोक व गर्मी की चपेट में आ कर बीमार न पड़ें. जिसे देखते हुए राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों की छुट्टी अवधि में विस्तार किया गया है.

लू लगने से राज्य व जिले में भी कई लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं. कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. जिसे देखते हुए छुट्टी अवधि में विस्तार किया गया है. बताते चलें कि पूर्व में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची ने राज्य में संचालित सभी कोटी के सरकारी विद्यालयों में 7 जून तक गर्मी छुट्टी की घोषणा की है.

इन स्कूलों के लिए जारी हुआ आदेश
बताते चलें कि हमारे राज्य में संचालित 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय एवं 26 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय संचालित हैं. इन विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 2 जून 2024 तक निर्धारित थी. परन्तु गर्मी के उग्र रूप को देखत हुए उपरोक्त सभी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 2 जून से बढ़ाकर 7 जून तक विस्तारित की गई है. उपरोक्त सभी विद्यालयों की कक्षाएं 8 जून 2024 से संचालित होंगी. अवकाश की अवधि विस्तार को देखते हुए अवकाश के सामंजन हेतु पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा.

FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 21:42 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool