Search
Close this search box.

झट से घर पर बनाएं फेस मास्क, दूर होंगे दाग-धब्बे, चमक उठेगी त्वचा, पार्लर वाली फील आएगी

जमुई. देसी विदेशी कॉस्मेटिक्स चाहें जितने भी आ जाएं, घरेलू नुस्खों का जवाब नहीं. त्वचा को तरोजता और चमकता हुआ बनाना है तो घरेलू नुस्खे से बेहतर कुछ भी नहीं. इससे चेहरे के दाग-धब्बे तो दूर होंगे ही उसमें नया निखार भी आ जाएगा. त्वचा खुद ही बोल उठेगी.

अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करतीं. वो कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. इसके बाद फिर चाहें फेस वॉश हो, फेशियल हो, फेस पैक हो या फेस मास्क हो. महिलाएं हर तरीके की चीज इस्तेमाल करती हैं, ताकि उनकी सुंदरता बरकरार रहे. तरह-तरह के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से कई बार चेहरे में कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं.

न टेनिंग की चिंता-न सनबर्न
क्या आप जानते हैं घर में मौजूद कुछ चीजों के इस्तेमाल से आप एक ऐसा फेस मास्क बना सकती हैं, जिसके इस्तेमाल के बाद आप खुलेआम धूप में भी घूम सकती हैं. फिर आपको ना तो टेन होने का खतरा रहेगा और ना ही आपको सनबर्न होने का डर रहेगा.

घर पर बनाएं सस्ता और उपयोगी फेस मास्क
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रास बिहारी तिवारी ने लोकल 18 को बताया आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में तुलसी का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. तुलसी में कई प्रकार के गुण होते हैं, जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. साथ ही एलोवेरा को भी चेहरे के लिए अच्छा माना जाता है. उन्होंने बताया अगर तुलसी और एलोवेरा के जेल का फेस मास्क बनाकर इसका इस्तेमाल किया जाए तो सन बर्न का खतरा नहीं रहता.

फोड़े, फुंसी, दाग, धब्बे में लाभदायक
अगर किसी के चेहरे में एलर्जी है तथा अक्सर उनके चेहरे पर फोड़े, फुंसी, दाग, धब्बे होते हैं. चेहरा लाल हो जाता है और उसमें रैशेज आ जाते हैं, तो इसमें भी यह फेस मास्क उपयोगी साबित हो सकता है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इन सबके अलावा अगर किसी को मुंहासे हैं तथा चेहरे में झाइयां आ गई हैं उस पर भी एलोवेरा और तुलसी का मास्क लगाया जाए तो यह उसमें भी फायदा करता है.

तुलसी लाए निखार
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रास बिहारी तिवारी ने बताया एलोवेरा और तुलसी के फेस मास्क को घर पर काफी आसानी से तैयार किया जा सकता है. तुलसी की ताजा और हरी पत्तियों को लेकर इस पेस्ट बना ले. फिर इसमें दो चम्मच ऐलोवेरा का जेल मिला दें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर चेहरे के आसपास गर्दन पर और उसके आसपास के इलाकों में लगा दें. इस मास्क को लगाने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए चेहरे पर सूखने छोड़ दें. करीब 15 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लें. ऐसा लगातार करने से आपके चेहरे की रंगत बढ़ जाएगी और आपकी त्वचा काफी त्वचा में काफी निखार आ जाएगा.

Tags: Jamui news, Local18, Skin care

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool