नई दिल्ली. उन्नाव से भाजपा सांसद और आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान इसी सीट से उम्मीदवार साक्षी महाराज ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही आप 400 पार सीटें भाजपा को देंगे वैसे ही पाक अधिकृत कश्मीर में ‘तिरंगा’ फहरा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत हिंदुस्तान की एक इंच जमीन नहीं ले सकती. पीएम मोदी ने 2019 में 300 मांगी थी इस बार 400 पार सीटे मांगी है. साक्षी महाराज ने कहा, ‘जैसे ही आप 400 पार सीटें देंगे वैसे ही पाक अधिकृत कश्मीर में ‘तिरंगा’ फहरा दिया जाएगा. भारत की सीमाएं सुरक्षित करने के लिए 400 पार चाहिए.’
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए गठबंधन के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा है. वहीं, पीएम ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में बीजेपी अपने दम पर 370 सीट लेकर आएगी. यही वजह है कि विपक्षी दल बार-बार बीजेपी के इस नारे को जुमला बता रहे हैं. पीएम मोदी केंद्र की सत्ता में 10 साल पूरे करने के बाद अब तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष की बात की जाए तो इंडिया गठबंधन के तहत तमाम बड़ी पार्टियां एकजुट होकर इस लक्ष्य के साथ मैदान में हैं कि बीजेपी को सत्ता से दूर किया जा सके.
यह भी पढ़ें:- एक नहीं 10 राउंड फायरिंग का था इरादा लेकिन… सलमान खान केस में मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश से आतंकवाद को खत्म कर दिया है जबकि नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है. छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में एक चुनावी रैली में शाह ने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण करें, अन्यथा उन्हें दो साल में राज्य से जड़ से उखाड़ दिया जाएगा. सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को कांकेर जिले में एक मुठभेड़ के दौरान 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें 15 महिलाएं भी शामिल थीं. केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि उनके परिवार की चार पीढ़ियां देश की सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए क्या किया.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bhartiya Janta Party, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sakshi maharaj
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 22:55 IST