छपरा. छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के डिग्री कोर्स में बाकी बची सीटों पर एडमिशन शुरू हो गए हैं. एडमिशन 29 जून तक चलेंगे. 1 जुलाई को लिस्ट जारी कर दी जाएगी. विवि उन छात्रों को मौका दे रहा है जो एडमिशन के लिए इससे पहले एप्लाय नहीं कर पाये थे.
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम सत्र-2024-28 में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जो सीट बची हैं अब उन पर एडमिशन होना हैं. विश्वविद्यालय उन छात्र-छात्राओं को एक और मौका दे रहा है जो पहले एप्लाय नहीं कर पाए थे.
यहां करें एप्लाय
ये अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpv.ac.in पर दिनांक-29/6/2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इन अभ्यर्थियों के लिए मेरिट लिस्ट 1 जुलाई 2024 को जारी की जाएगी. विवि से संबंद्ध सभी कॉलेजों को एडमिशन प्रक्रिया जल्दी पूरी करने के आदेश दिए गए हैं.
इस खाते में जमा करें फीस
विश्वविद्यालय सूचना जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश पांडे ने बताया एडमिशन के लिए 300 रु फीस रखी गयी है. विश्वविद्यालय के खाता संख्या 092501006407 IFSC Code : ICIC000092 J P University Collection Fund में ये पैसा भेजना होगा. उन्होंने कहा सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर, कर्मचारी इस बात की जानकारी विद्यार्थियों को दे रहे हैं. सोशल मीडिया ग्रुप और अन्य प्लेटफार्म के जरिए विद्यार्थियों तक ये सूचना पहुंचायी जा रही है.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 19:29 IST