Success Story: अधिकांश युवा कक्षा 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करते हैं. जो भी युवा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की सोचते हैं, तो उनका पहला सपना आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेना होता है. आईआईटी में दाखिले के लिए युवाओं को जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. इसे पास किए बगैर आईआईटी में एडमिशन मिल पाना नामुमकिन है. इसके बावजूद भी कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जो जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करके भी आईआईटी में एडमिशन नहीं लेता हैं. ऐसे ही कहानी मोहम्मद साहिल अख्तर की है, जिन्होंने आईआईटी छोड़कर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को चुना है.
IIT छोड़ चुना था MIT
जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में मोहम्मद साहिल अख्तर (Mohammad Sahil Akhtar) ने 99 रैंक हासिल की थी. लेकिन फिर बेहतर अवसरों की तलाश में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में शामिल होने का फैसला लिया. मोहम्मद साहिल अख्तर ने आईआईटी के बजाय एमआईटी को चुनने के पीछे की वजह एमआईटी में रिसर्च के अधिक अवसर और फ्लेक्सिबल करिकुलम है. वह बताते हैं कि आम तौर पर आईआईटी में सबसे अधिक मांग वाला ब्रांच कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) है. मेरे माता-पिता ने आईआईटी बॉम्बे चुनने के बारे में विचार करने के लिए कहा था.
ओलंपियाड में भी हुआ था शामिल
मोहम्मद साहिल अख्तर (Mohammad Sahil Akhtar) ने जब जॉर्जिया में IOAA ओलंपियाड में भाग लिया तो उन्होंने फैसला किया कि आईआईटी के अलावा अन्य विकल्प भी हैं. उन्हें एडमिशन के लिए किसी प्रवेश परीक्षा या रैंक पर कोई निर्भरता नहीं थी. मैं स्टैंडर्ड प्रवेश परीक्षा (SAT) के लिए उपस्थित हुआ. लेकिन SAT स्कोर से अधिक, MIT में प्रवेश संस्थान की प्रवेश समिति के मेरे आवेदन के मूल्यांकन पर आधारित था. इसमें मेरे ओवर ऑल एकेडमिक रिकॉर्ड, एकेडमिक अचीवमेंट के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी, निबंध और मेरे स्कूल के शिक्षकों के अनुशंसा पत्र शामिल थे.
DPS से की पढ़ाई
मोहम्मद साहिल अख्तर कोलकाता के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) रूबी पार्क से पूरी की हैं. अब उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां वह एमआईटी से अपने दैनिक व्लॉग शेयर करते हैं. मोहम्मद साहिल अख्तर एमआईटी में भाषाविज्ञान और दर्शनशास्त्र में अपनी रुचि तलाशना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें…
इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का शानदार मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, 151000 होगी सैलरी
IITM में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी, 78000 पाएं मंथली सैलरी
Tags: IIT Bombay, JEE Advance
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 19:29 IST