श्योपुर. श्योपुर जिले के मानपुर थाना इलाके के लहचौड़ा गांव से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां के सुरेंद्र शर्मा जयपुर में सुपरवाइजर थे और एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस से सूचना मिलने पर परिजन शव को पहचान कर गांव लाए और उसका अंतिम संस्कार और अन्य क्रिया कर्म कर रहे थे. ब्राह्मण भोज के 13 दिन बाद अचानक सुरेंद्र शर्मा का फोन उसके चाचा के पास आया तो यह मामला खुल गया. चाचा ने उसे तुरंत गांव लौटने को कहा.
सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह जयपुर शहर में कपड़े के कारखाने में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है. यह पिछले महीने घर पर छुट्टी काटकर वापस अपनी नौकरी करने जयपुर गया था. इसी दौरान युवक का मोबाइल फोन खराब हो गया और 3 महीने तक उसके परिजनों से उसका संपर्क नहीं हो सका. इसी बीच 27 से 28 मई के बीच राजस्थान के सूरबाल में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. मरने वाले युवक की शक्ल लहचौडा निवासी सुरेंद्र शर्मा से मिलती जुलती थी.
शर्मा परिवार को पुलिस ने दी थी हादसे की सूचना, आधार कार्ड देख शव सौंप दिया था
इस हादसे और मृत युवक की पहचान के लिए पुलिस की ओर से शर्मा परिवार को फोन पहुंचा. इसके बाद गांव में मातम छा गया. लोग भागे-भागे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के मर्चुरी पहुंचे; उस शव को देखा तो उसे अपने बेटे का शव समझ बैठे. आधार कार्ड की फोटो को देखकर जयपुर पुलिस को भी लगा कि, वह उन्हीं के बेटे का शव है. इस वजह से शव उनके सुपुर्द कर दिया गया. तब सुरेंद्र की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन दुखी हो गए. उसके परिजनों ने शव को लहचौड़ा लाकर अंतिम संस्कार सहित अन्य क्रिया कर्म भी कर दिए.
वीडियो कॉल करके कहा- अरे चाचा मैं तो जिंदा हूं
इधर, ब्राह्मण भोज के बाद 13 दिन बीतने के बाद अचानक सुरेंद्र शर्मा ने अपने चाचा को फोन किया और परिवार के हाल पूछे तो पहले चाचा कुछ समझ नहीं पाए. उन्हें लगा कोई मजाक कर रहा है. उन्होंने फोन करने वाले से कहा कि सुरेंद्र तू तो मर गया न फोन कैसे कर रहा है. उन्हें यकीन दिलाने के लिए सुरेंद्र ने वीडियो कॉल किया और बताया कि यह जूस वाले भाई मेरे पास खड़े हैं. इनसे पूछ लो मैं जिंदा हूं. यह सुनकर सुरेंद्र के चाचा ने उसे तुरंत घर आने के लिए कहा और यह भी कहा कि, तुम रात को मत आना नहीं तो लोग भूत समझेंगे इसलिए दिन में आना.
सुरेंद्र को सामने देख सहम गए गांव वाले, लगा कहीं उसका भूत तो नहीं
सुरेंद्र रविवार को अपने गांव लहचोड़ा पहुंचा तो उसे जो भी ग्रामीण देखे वही सहम जाए और कहने लगे कि यह तो मर गया कहीं उसका भूत तो नहीं. सुरेंद्र के परिजनों ने सुरेंद्र को जिंदा देखा तो मातम खुशी में बदल गया. अब सुरेंद्र को देखने आसपास के गांवों के लोग भी उसके घर पहुंच रहे हैं. इस बारे में लहचौड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भोलाराम शर्मा का कहना है कि उनका भतीजा जिंदा है. यह उनके लिए बहुत खुशी की बात है जिस शव को उन्होंने अपने भतीजे का समझा वह किसी और का था. उसकी शक्ल सुरेंद्र से मिलती जुलती थी; इस वजह से गलतफहमी हो गई. सारे क्रिया कर्म करा दिए थे. इस बारे में जिंदा लौटकर आए सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि मेरा फोन खराब हो गया था. इस वजह से वह परिवार के लोगों से संपर्क नहीं कर पाया, घर वालों ने जिस लाश को मेरी समझी वह किसी और की थी.
Tags: Jaipur news, Jaipur police, Madhya pradesh news, Mp news, Rajasthan news, Sheopur news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 20:32 IST