जालंधर में हथियारों से लैस युवकों ने पैलेस और वाहनों में की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

जालंधर में हथियारों से लैस युवकों ने पैलेस और वाहनों में की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

जालंधर में देर शाम हथियारों से लैस कुछ युवकों ने रॉयल पैलेस और वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में करीब 8 से 9 लोग पैलेस पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना में पैलेस के मालिक को काफी नुकसान हुआ है। यह वारदात मॉडल हाउस के पास स्थित रॉयल पैलेस में हुई, जहां आरोपियों ने एलसीडी, शीशे और बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए।

सीसीटीवी फुटेज में यह भी साफ दिख रहा है कि आरोपी मुंह ढके हुए थे। वारदात के बाद आरोपी भार्गव कैंप की दिशा में भाग निकले। इससे पहले भी इस पैलेस में एक बार तोड़फोड़ हो चुकी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। भार्गव कैंप थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

देखें सिलसिलेवार ढंग से सीसीटीवी….

वारदात करने पहुंचे आरोपी तोड़फोड़ करते हुए।
                       वारदात करने पहुंचे आरोपी तोड़फोड़ करते हुए।
गाड़ी में तोड़फोड़ करता हुआ आरोपी।
                             गाड़ी में तोड़फोड़ करता हुआ आरोपी।
कार की ऊपर चढ़ कर तोडफोड़ करता हुआ आरोपी।
कार की ऊपर चढ़ कर तोडफोड़ करता हुआ आरोपी।

 

जालंधर: रॉयल पैलेस में घुसकर युवकों ने की तोड़फोड़, गाड़ी को भी किया नुकसान

जालंधर के मॉडल हाउस निवासी आशु, जो रॉयल पैलेस के मालिक हैं, ने बताया कि शाम करीब 6 बजे आठ युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पैलेस पहुंचे और आते ही हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले पैलेस में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर बाहर खड़ी गाड़ी को भी निशाना बनाया।

पैलेस में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई, और गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं आई। हालांकि, आशु का कहना है कि आरोपी मारने की नीयत से आए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

मामले की जानकारी देता हुआ पीड़ित
मामले की जानकारी देता हुआ पीड़ित

 

वारदात के बाद क्राइम सीन पर बिखरा सामान।
वारदात के बाद क्राइम सीन पर बिखरा सामान।   
घटना में क्षतिग्रस्त हुआ कार।
घटना में क्षतिग्रस्त हुआ कार। 
   
8 महीने पहले भी हुआ था रॉयल पैलेस पर हमला, पीड़ित ने आरोपियों की पहचान की

जालंधर के रॉयल पैलेस के मालिक आशु ने बताया कि करीब 8 महीने पहले भी उनके पैलेस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। उस वारदात में पुलिस को आरोपियों की पहचान दी गई थी, और पुलिस ने मामले को ट्रेस भी कर लिया था। हालांकि, कुछ आरोपियों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई थी। आशु का कहना है कि उन्हें शक है कि वही लोग अब फिर से यही अपराध कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और जल्द ही मामले को दर्ज किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool