Don’t Do this at your burn: अक्सर हम किसी चीज से जलने के बाद बर्फ या कोलगेट को अप्लाई करते हैं. हमें लगता है कि ठंडी चीजों को लगाने से छाले नहीं पड़ेंग, लेकिन डॉक्टर का मानना है कि जली हुई जगह पर कभी भी बर्फ या कोलगेट को नहीं लगाना चाहिए. क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं AIIMS दिल्ली की न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका शेरावत से…
प्रियंका शेरावत का कहना है कि जब भी आप किसी गर्म चीज से जलते हैं तो उसपर बर्फ या कोलगेट को लगाने की गलती न करें. बर्फ लगाने से उस जगह का ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है और आपका बर्न जल्दी ठीक होने की बजाय देरी से ठीक होता है. अब सवाल यह है कि इस दौरान सबसे पहले क्या करना चाहिए. डॉ प्रियंका के मुताबिक आप सबसे पहले टैप खोलकर रनिंग वॉटर में अपने 15 से 20 मिनट तक हांथ रखें, ताकि वहां का डर्ट और बैक्टेरिया साफ हो जाए. इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है. अगर इंफेक्शन होगा तो आपका बर्न एरिया जल्दी ठीक नहीं होगा.
मर्दों के लिए बहुत कमाल का है प्याज, 99% लोग नहीं जानते हैं खाने का सही तरीका