जलालाबाद- जलालाबाद के गांव फत्तूवाला के नजदीक बीती रात स्कार्पियो सवार लोगों पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें घेर और गाड़ी पर हमला बोल दिया। आरोपियों पर 32 लाख 40 हजार की लूट करने के आरोप लगे हैं। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायलों का कहना है कि लाधुका में चर्च की जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए 32 लाख 40,000 रुपए लोगों से इकट्ठे किए थे।
जमीन की रजिस्ट्री के लिए जुटाए थे 32.40 लाख
सरकारी अस्पताल के भर्ती जख्मी सुखदेव सिंह और केवल कृष्ण ने बताया कि वह और उनकी टीम अपने संत-महात्मा के साथ गांव फत्तूवाला से मान सिंह वाली ढाणी पर जा रहे थे। उनके पास लाधुका में चर्च के लिए खरीदी गईजमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए करीब 32 लाख 40 हजार रुपए की नगदी थी। जो पिछले करीब एक वर्ष के दौरान लोगों से सेवा के रूप में इक्ट्ठी की गई थी। तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया।
दो दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर धावा बोला। इस हमले के दौरान जहां 32 लाख 40 हजार की नगदी लूट वह फरार हो गए। वहीं इस घटना के दौरान वह तीन लोग जख्मी हुए है जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले में इंसाफ की मांग की जा रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
उधर, जख्मियों संग मौके पर मौजूद सतपाल ने बताया कि करीब डेढ़ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवाई जानी थी। जिसके लिए पैसा इक्कठा किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि उन्हें एक व्यक्ति पर शक है जिसके लिए उन्होंने पुलिस से इंसाफ की मांग की है
उधर, जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं है। फिलहाल उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मामले का पता लगाया जाएगा और बनती कार्रवाई की जाएगी।