नई दिल्ली. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 के फर्स्ट फ्लोर पर वर्ल्ड क्लास लाउन्ज शुरू हो गया है. लाउन्ज का उद्घाटन चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा ने किया. इस मौके पर CISF के अधिकारी एयरलाइन्स कर्मचारी तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
नए लाउन्ज में 70 लोगों की बैठने की व्यवस्था है. यहां लंच, डिनर तथा ब्रेकफास्ट के साथ सभी वैरायटी के स्नैक्स तथा मॉकटेल्स उपलब्ध होंगे. विभिन्न बैंको द्वारा अपने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर दी जाने वाली सभी लाउन्ज फसिलटी यहाँ उब्लब्ध होगी. इसके साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी यात्री लाउन्ज का लुत्फ़ उठा सकते हैं. शुरुआत एक महीने यहां 50 डिस्काउंट ऑफर भी लांच किया गया है. लाउन्ज में प्रीमियम सिटिंग एरिया और डाइनिंग एरिया अलग अलग किये गए हैं.
.
Tags: Airlines, Airport, Aviation News
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 20:45 IST