जमशेदपुर के आदित्य साहू 97.4% लाकर बने कॉमर्स टॉपर, IIM में जाने का लक्ष्य – News18 हिंदी

आकाश कुमार/जमशेदपुर. सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 13 मई को जारी हो गया. जमशेदपुर के आदित्य कुमार साहू ने 97.4 परसेंट नंबर लाकर पूरे जिले में अपना परचम लहराया है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान आदित्य ने बताया कि वे डीएवी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर के छात्र हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी की बदौलत इतने अच्छे अंक हासिल किए हैं. आदित्य को इंग्लिश में 96, अकाउंट में 98, इकोनॉमिक्स में 98, बिजनेस स्टडी में 98 और एप्लाइड मैथ्स में 97 अंक मिले हैं. आदित्य ने बताया कि 10वीं तक की शिक्षा उन्होंने दयानंद पब्लिक स्कूल से पूरी की, जिसमें उन्हें 98.4 अंक आए थे.

आदित्य ने लोकल18 को बताया कि वे आगे की पढ़ाई वे आईआईएम इंदौर (IIM Indore) से करना चाहते हैं. मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सफल बिजनेसमैन बनना उनका सपना है. वे मानते हैं कि नौकरी करने से आप खुद आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन बिजनेस करने से आप और 100 लोगों को नौकरी दे सकते हैं,  उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं. आदित्य को पढ़ाई के अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और कराटे खेलना पसंद है. उन्होंने बताया कि एग्जाम का कोई दबाव उनके ऊपर नहीं था. उन्होंने प्रेशर को आने भी नहीं दिया. प्रति दिन 4 से 5 घंटे की पढ़ाई की और कामयाब हुए.

जमशेदपुर टॉपर आदित्य साहू के पिता मनोज कुमार साहू एलआईसी एजेंट हैं. वहीं मां सुमित्रा साहू बैंक में कार्यरत हैं. इस कारण शुरू से ही घर में अनुशासन का माहौल आदित्य को मिला. आदित्य के मुताबिक घर में पढ़ाई के प्रति माता-पिता दबाव नहीं बनाते, बल्कि नियमित अध्ययन पर जोर देते थे. आदित्य ने माता-पिता के अलावा अपने स्कूल के शिक्षकों और प्रिंसिपल को भी इस बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि छोटी-बड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान करने में उनके शिक्षकों ने भरपूर मदद की. इस कारण ही सीबीएसई 12वीं बोर्ड में वह इतना अच्छा रिजल्ट ला पाए हैं.

Tags: CBSE board results, Cbse news, Jamshedpur news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool