जब नीतीश कुमार ने पूछा- क्या जी सब ठीक है न? इस बार किशनगंज भी जितना है…

पटना. पहले चरण के चुनाव में बस कुछ दिन ही बचे हैं और तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. लेकिन, इसके साथ ही अब दूसरे चरण के चुनाव में भी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है और आगे कौन सी रणनीति अपनानी है इसे लेकर रणनीति भी बनाने की कवायद में जुट गए हैं. नीतीश कुमार ने दूसरे चरण के जदयू उम्मीदवारों को जिताने की कमान अब खुद संभाल ली है. नीतीश कुमार पार्टी के पंचायत स्तर के नेताओं से बातचीत कर जमीनी हकीकत जान रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं को लगे हाथों टिप्स भी दे रहे हैं.

दरअसल नीतीश कुमार रविवार शाम जदयू दफ्तर पहुंचे जहां जदयू के तरफ से वर्चुअल मीटिंग की पूरी तैयारी की गई थी. बैठक लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें नीतीश कुमार ने पांच लोकसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत की. लेकिन, बातचीत की शुरुआत जैसे ही शुरू हुई नीतीश कुमार ने अपने अंदाज में कहा कि का जी सब ठीक है न. इस बार एको नहीं हारना है किशनगंज भी जितना है.

जब नीतीश कुमार ने पूछा- क्या जी सब ठीक है न? इस बार किशनगंज भी जितना है...

इन जिलों के पार्टी पदाधिकारियों से की बातचीत

नीतीश कुमार ने जदयू के पंचायत अध्यक्षों को टिप्स देना शुरू किया कि कैसे इस बार जनता के बीच जाकर किन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार, भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज में पार्टी के पदाधिकारी के साथ सीधी बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाएं और बताए कि सरकार ने 18 सालों में विकास के कितने कार्य किए है. साथ ही सभी सीटों पर जीत भी सुनिश्चित करें.

संजय झा बोले- भारी बहुमत से सभी जगह जीतेंगे चुनाव

बैठक खत्म हो जाने के बाद संजय झा ने बताया कि बैठक बहुत महत्वपूर्ण रही जिसमें किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, पूर्णिया के पार्टी के पदाधिकारी और प्रखंड लेवल के पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधी बैठक की और उनसे बातचीत भी की. साथ ही मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि वहां क्या हालत है और किस तरीके से लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. संजय झा ने कहा कि बहुतअच्छी स्थिति है और हम लोग सभी जगह भारी बहुमत से जीत रहे हैं. संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी को विशेष निर्देश भी दिया है कि राज्य सरकार के द्वारा किए गए कामों को जनता तक ले जाना है और उन्हें बताना है.

RJD के घोषणा पत्र पर उठाया सवाल

वहीं संजय झा ने भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र बहुत बढ़िया है. हम उसका समर्थन करते हैं. खास करके महिलाओं और सोलर एनर्जी को लेकर जो प्रधानमंत्री ने वादे किए हैं वह काफी महत्वपूर्ण हैं. वहीं आरजेडी के घोषणा पत्र पर कहा कि सवाल राष्ट्रीय जनता दल को पता है कि हम सरकार में नहीं आ रहे हैं उनको जो वादा करना है कर ले. नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तक इंडिया गठबंधन की सीट फाइनल नहीं हुई. उम्मीदवार फाइनल नहीं हुआ यहां तक की अमेठी और रायबरेली में भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई. इसे समझ सकते हैं कि वहां क्या हालत है.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool