Bollywood Actor On His Broken Marriages: जिंदगी में जितना जरूरी पैसा है, उतना ही जरूरी प्यार और परिवार भी है. लेकिन अक्सर हम पैसा कमाने की जद्दोजहद में लगे होते हैं, तब कहीं न कहीं परिवार और प्यार पीछे छूट जाता है. बात जब फिल्मी दुनिया की हो तो इस चकाचौंध में रिश्ते संभालना और भी मुश्किल हो जाता है. इसी फिल्मी दुनिया का एक निर्देशक-एक्टर ऐसा भी है, जिसे आज अपने परिवार को समय न दे पाने और अकेलेपन का मलाल है. यही वजह है कि 51 की उम्र में ये एक्टर रिश्तों को संभालने की एक बड़ी सलाह अपने अनुभव से दे रहा है. हम बात कर रहे हैं निर्देशक और एक्टर अनुराग कश्यप की, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में परिवार और रिश्तों को संभालने की एक अहम सलाह दी है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘देव डी’ जैसी फिल्मों के लिए चर्चा में रहे निर्देशक अनुराग कश्यप 51 साल के हो गए हैं. यूं तो उन्होंने 2-2 शादियां की हैं, उनकी एक बेटी भी है. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर वह मुंबई में अपने 2 मंजिला मकान में अकेले रहते हैं. अनुराग का कहना है कि परिवार को समय देना बहुत जरूरी है.
2 शादिया करने के बाद भी अकेले हैं अनुराग
फिल्म ‘एके Vs एके’, ‘बैड कॉप’ जैसी वेब सीरीज में एक्टिंंग करने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप ने पहली शादी 1997 में आरती कश्यप से की थी. आरती और अनुराग 2009 तक साथ रहे थे. इसके बाद ये जोड़ी अलग हो गई. 2011 में अनुराग ने अपनी फिल्म की एक्ट्रेस काल्कि कोचलिन से शादी की. काल्कि और अनुराग का रिश्ता भी कुछ ही साल चल पाया और इन्होंने 2015 में अलग होने का फैसला कर लिया. बता दें कि अनुराग कश्यप आज भी उसी घर में रहते हैं, जिसमें वो एक्ट्रेस कल्कि के साथ शादी करने के बाद शिफ्ट हुए थे. ये घर असल में निर्देशक शशांक घोष का था, जिसे अनुराग और कल्कि ने खरीदा था. अनुराग बताते हैं, ‘जब मैं मुंबई आया तब मैं बस फिल्में बनाना चाहता था. घर तो मेरे लिए कैसा भी चलता. ये घर मेरे लिए कल्कि ने ढूंढा था. मैं इससे पहले किराए पर ही रहता था. मैं खरीदकर घर में कभी रहा ही नहीं. मैं हमेशा किराए पर रहना पसंद करता था, क्योंकि इससे आप आसानी से कहीं भी आ-जा सकते हैं.’
अपनी दोनों पत्नी कल्कि और आरती के साथ अनुराग कश्यप.
बेटी के कमरे को तोड़ दिया, ‘अब नोस्टेलजिया नहीं चाहिए’
इस घर की मेरी सबसे अच्छी याद है कि मैं और मेरी बेटी जब घर में साथ रहते थे, मस्ती करते थे. हम फिल्में बनाते थे, मेरी बेटी मुझे डायरेक्ट करती थी और मैं एक्टिंग करता था उसके लिए.’ अनुराग ने अपने घर में अब उस कमरे को तोड़ दिया है, जिसमें उनकी बेटी भी रहा करती थी. अब उस कमरे को तोड़ अनुराग ने इसे रसोई बना दिया है. उनका कहना है, ‘इसमें बहुत सारी उसकी यादें थीं, जो अब मुझे नहीं चाहिए. इसलिए मैंने ये तोड़ दिया है. मुझे अब नोस्टेलजिया नहीं चाहिए. अब उस किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचना जो मेरी जिंदगी में अब नहीं हैं. मुझे इस सब से बाहर आने में बहुत समय लगा है.’ अनुराग आगे कहते हैं, ‘दरअसल आप अपनी जिंदगी में उस मोड़ पर आते हैं, जब आप बूढ़े होते हैं और सोचते हैं कि ‘मैंने जिंदगी में क्या-क्या नहीं किया…?’ तब मुझे लगता है कि बाकी सब तो किया, बस मैं खुद को और फैमली को टाइम नहीं दे पाया. अभी क्या.. अब पछताए क्या होए जब चिड़िया चुग गई खेत.’
परिवार के साथ जरूर बिताना समय
अपनी जिंदगी की इस कमी पर बात करते हुए 51 साल के अनुराग कश्यप कहते हैं, ‘मैं अब कई लोगों को सलाह देता हूं, जिनकी शादी होने वाली है, कि जितना हो सके उतना अपने परिवार के साथ समय जरूर बिताएं. क्योंकि यही वो चीज है, जिसे आप बात में बहुत याद करेंगे. मेरी बेटी अब बड़ी हो गई है और उसकी शादी होने वाली है. अब मुझे एहसास होता है कि, मैंने उसके साथ इतनी यादें बनाई ही नहीं हैं. जितनी बनानी चाहिए थीं.’
Tags: Anurag Kashyap, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 18:20 IST