आदित्य आनंद/गोड्डा. पुलिस का एक मानवीय चेहरा फिर सामने आया है. गोड्डा में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक पुलिसवाले के कंधे पर एक शव लदा हुआ है. दरअसल, झारखंड पुलिस का एक सिपाही कड़ी धूप में शव को अपने कंधे पर रखे हुए करीब आधा किलोमीटर तक चला. यह तस्वीर बीते दिन शुक्रवार की है.
जानकारी के अनुसार, महागामा के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के पीछे जंगल में महागामा के एक 25 वर्षीय युवक संदीप कुमार का शव संदिग्ध परिस्थिति में देखा गया. सूचना के बाद मौके पर महागामा थाना पुलिस पहुंची. लेकिन, जब शव को उठाने की बात आई तो वहां मौजूद सैकड़ों लोगों में से कोई कंधा देने को आगे नहीं आया.
किसी ने हाथ तक नहीं लगाया
घटनास्थल जंगल में था और मुख्य सड़क जहां पुलिस की गाड़ी थी वहां तक की दूरी तकरीबन 500 मीटर थी. दुर्गम रास्ते से शव को उठाकर ले जाना दिक्कत का काम था. वहीं, दूसरी ओर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वे शव देखने को बिलख रहे थे. तभी महागामा थाना के आरक्षी रामनारायण यादव ने महागामा थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह और सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पाल के साथ मिल कर शव को प्लास्टिक में बांधा और अपने कंधे पर उठाकर रख लिया. उसे मुख्य सड़क तक अकेले लेकर आए.
यह मेरा काम था
वहीं, इस वायरल तस्वीर के बारे में आरक्षी रामनारायण यादव ने बताया कि उन्होंने बस अपना काम किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी के साथ जब वह वहां पहुंचे तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शव को जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजना था, लेकिन कोई शव को छूने तक को तैयार नहीं था. तभी उन्होंने अकेले ही शव को कंधे पर उठाया और गाड़ी तक लाए.
.
Tags: Godda news, Jharkhand Police, Local18, Viral news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 19:02 IST