दिल्ली के छोले भटूरे तो देश-विदेश में मशहूर हैं. चटपटे छोले के साथ फूले-फूले भटूरे किसी का भी दिन बना देते हैं, लेकिन ये मोस्ट फेवरेट फूड वजन बढ़ाने का भी काम करता है. ऐसे में हेल्थ कॉन्शियस लोग इसे खाने से परहेज करते हैं. इस बात का तोड़ निकालते हुए दिल्ली के एक लोकल रेस्तरां ने कमाल की मार्केटिंग टेक्निक खोज निकाली है. सोशल मीडिया पर इस रेस्तरां की मार्केटिंग टेक्निक इन दिनों खूब वायरल हो रही है.
छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ
‘गोपाल जी’ नाम का एक रोड साइड रेस्तरां दावा कर रहा है कि, उनके ग्राहक छोले भटूरे खाकर अपना वजन कम कर सकते हैं और एक हेल्दी लाइफस्टाइल जी सकते हैं. आदित्य वोराह नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स से रेस्तरां की झलकियां शेयर कीं. तस्वीरों के साथ मिस्टर वोराह ने लिखा, “केवल दिल्ली में ही आप ऐसी उम्मीद कर सकते हैं. छोले भटूरे खाओ, वजन कम करो, बीमारियां कम करो.”
यहां देखें पोस्ट
Only in Delhi can you expect this ????
Eat Chole Bhature, Lose Weight, Reduce Diseases ???????????? pic.twitter.com/ByIH4gsV5Y
— Worah | #WalkingInDelhi (@psychedelhic) May 26, 2024
उनकी पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई और इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने कमेंट किया, “इनमें से कोई भी वाक्य आपस में जुड़ा हुआ नहीं है, वे जो कह रहे हैं वह है – छोले भटूरे खाओ, वजन कम करें और बीमारियां कम करें.” दूसरे यूजर ने लिखा, “बिल्कुल इसी तरह अलग-अलग ब्रांड्स बिना किसी साइड इफेक्ट के 100% नेचुरल और हर्बल कहकर बाजार में उतरते हैं, जबकि हकीकत में लाखों लोग जहरीले मिश्रण का सेवन करके अपनी जान जोखिम में डालते हैं.” चौथे यूजर ने लिखा, “यह हास्यास्पद है.” एक अन्य ने लिखा, ”ये तो कमाल है, लेकिन सरासर गलत भी है.”
ये भी पढ़ें: Gadgets 360 With Technical Guruji: Tech से जुड़े सवाल का Technical Guruji देंगे जवाब