आई ब्रो में गैप हो तो उन्हें अच्छी तरह मेकअप से फिल कर लें. लंबे और घने आई लैश आंखों को नेचुरली बड़ा इल्यूजन देते हैं.
How To Make Small Eyes Look Bigger With Makeup: चेहरे पर अगर सबसे पहले किसी चीज पर नजर जाती है तो वो हैं आंखें. यही वजह है कि लोग मेकअप करते वक्त आंखों को स्पेशल अटेंशन देते हैं और मेकअप के लिए एक्सपर्ट की मदद लेते हैं. अगर आप मेकअप के कुछ बेसिक ट्रिक्स को सीख लें तो इसकी मदद से आप अपनी आंखों को बड़ा दिखा सकती है. इसके लिए आप कुछ सिंपल बातों को ध्यान में रखें और कुछ स्पेशल प्रोडक्ट हमेशा अपने साथ रखें. दरअसल, कुछ लोगों की आंखें नेचुरली बड़ी होती है, जबकि कई लोग आंखों को बड़ा दिखाने के लिए मेकअप की मदद देते हैं. ऐसे में अगर आप भी आई मेकअप का ये ट्रिक जान लें तो हर बार बड़ी आसानी से मेकअप की मदद से अपनी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं.
आंखों को बड़ा दिखाने के लिए इस तरह करें मेकअप
आइब्रो पर दें ध्यान
अगर आपको अपनी आंखों को बड़ा दिखाना है तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके आइब्रो का आर्क सही है या नहीं. अगर आईब्रो में कुछ गैप है तो उन्हें अच्छी तरह से लाइट ब्राउन मेकअप से फिल कर लें.
अंडर आई करें कंसील
अगर आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल है तो इसकी वजह से भी आंखें थकी हुई दिखती हैं. इसलिए सबसे पहले अपनी आंखों के नीचे की स्किन को कंसीलर से कंसील करें और तब फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. इसके बाद ही आई मेकअप करें.
आईलैश को दें वॉल्यूम
लंबे और घने आई लैश आंखों को नेचुरली बड़ा इल्यूजन देते हैं. इसलिए आप अपने दोनों आईलैश पर मस्कारा जरूर अप्लाई करें. ये आंखों को बड़ा दिखाने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें :गर्मी में फ्लॉलेस मेकअप का क्या है सही तरीका, पार्टी में जाने से पहले जरूर जान लें, ये रहा समर ब्यूटी हैक्स
काजल ऐसे लगाएं
जब भी आप काजल अप्लाई करें तो ध्यान रहे कि ये आंखों के आउटर साइड पर ही लगा हो. ऐसा करने से आंखें बड़ी दिखती हैं. आप ब्रश की मदद से इन्हें सॉफ्ट लुक दे सकते हैं.
आईलाइनर का ऐसे करें प्रयोग
कुछ लोग समझते हैं कि मोटा आईलाइनर आंखों को बड़ा दिखाता है. जबकि अगर आप पतला स्ट्रोक देंगे तो आंखें अधिक डिफाइन दिखेंगी. आप कैटआई शेप में आंखों पर इसे अप्लाई करें.
इसे भी पढ़ें: फर्श, बेड, किचन, हर जगह नजर आते हैं बाल? हल्के में न लें इसे, इन 6 कारणों से होता है अधिक हेयर फॉलो
Tags: Beauty Tips, Lifestyle, New fashions
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 14:32 IST