भोपाल: पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब उनको भोपाल और ऑप्शन मिलने वाला है. दरअसल, भोपाल में पीएचडी प्रोग्राम के लिए सेज यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024-25 के लिए यूनिवर्सिटी ने अधिसूचना जारी कर दी गई है. अलग-अलग स्ट्रीम में पीएचडी करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है. तो अगर आपको भी पीएचडी करनी है तो यह आपके पास बेहतरीन मौका है. वहीं ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई को होगी. इसमें इंजीनियरिंग, कॉमर्स, पत्रकारिता, लॉ, मैनेजमेंट, आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज और फार्मेंसी अलग-अलग कई विभागों में शोध करवाया जाएगा.
पंजीकरण के लिए पात्रता
विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पंजीकरण के लिए आवेदकों को न्यूनतम 55% अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त करनी अनिवार्य है. चयनित पीएचडी विद्वानों के लिए चांसलर की शिक्षण सहायता उपलब्ध होगी. नेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं है.
यहां कर सकते हैं आवेदन
पीएचडी प्रोग्राम लिए आवेदक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.sageuniversity.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन के नंबर 8109153717, 8920816882 पर संपर्क कर सकते है. अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी है तो आप इस नंबर पर फोन कर सकते हैं.
Tags: Bhopal news, Education, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 19:40 IST