आकाश शुक्ला
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में 22 से 26 जुलाई तक सत्र होने वाला है. बीजेपी सरकार बनने के बाद जहां बजट सत्र में सत्ता पक्ष कई भ्रष्टाचार और अनियमितता के मुद्दों पर विपक्ष को घेरती नजर आई थी. इस मानसून सत्र में विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. यही कारण है कि सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही तैयारियों में जुट गई है. मानसून सत्र को लेकर 28 जून को विधानसभा के विभिन्न समितियों की बैठक भी आयोजित की है. इसमें मंत्री और विधायक शामिल होंगे.
सरकार का मजबूती से पक्ष रखने सरकार में मंत्रियों की तैयारी चल रही. वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का कहना है कि विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है. भाजपा सरकार ने 6 महीने में लोगों को योजनाओं के माध्यम से सीधा फायदा पहुंचाया है.
6 महीने के कामकाज का जवाब मांगेगी विपक्ष
इधर, विपक्ष सरकार के 6 महीने के कामकाज का जवाब मांगने तैयारी में जुटी है. इसके लिए सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को हर मोर्चे पर घेरने कांग्रेस बड़ी रणनीति भी तैयार कर रही. विभागीय मंत्रियों को घेरने प्रश्न लगने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि मानसून सत्र में कांग्रेस के तमाम विधायक हर मुद्दे पर प्रश्न लगाने की तैयारी कर रही है. जनता के हितों को लेकर मुद्दे उठाएंगे और सरकार को बेनकाब किया जाएगा.
मानसून सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें होंगी, लेकिन इससे पहले जिस तरह से राजनीति हो रही है इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि साय सरकार का यह पहला मानसून सत्र हंगामे भरा होने की संभावना है.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 18:00 IST