सुकमा. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. यहां बस्तर संसदीय सीट पर मतदान हो रहा है. इस सीट पर बीजेपी के महेश कश्यप और कांग्रेस के कवासी लखमा के बीच मुकाबला है. कवासी लखमा ने सुकमा के नागारास में परिवार के साथ मतदान किया. कवासी लखमा ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ मेरा परिवार है. आजादी के बाद से लोग इतने वोटों से नहीं जीते होंगे, जितने वोटों से मैं जीतूंगा. मैं रिकॉर्ड तोड़ूंगा. शिशुपाल सूरी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर लखमा ने कहा कि ये महत्वाकांक्षी लोग हैं, ये कांग्रेस पार्टी को धोखा देने वाले लोग हैं.
उनको बस्तर के लोग माफ नहीं करेंगे. कचरा साफ हो रहा है. ये अच्छा है. कांकेर में बहुत नेता हैं, फिर अगली बार लड़ेंगे. मैं पोलावरम, नगरनार स्टील प्लांट का मुद्दा उठाऊंगा. नगरनार के स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं जाने देना है. यहां हवाई जहाज लाना है, रेलवे लाइन लाना है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता उत्साहित है. राज्य में आज यानी 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. बस्तर लोकसभा क्षेत्र 8 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर और जगदलपुर को मिलाकर बना है. कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बते तक वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1961 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा. 811 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग होगी. बस्तर के 30 से अधिक वीआईपी अलग-अलग बूथों पर मतदान करेंगे.
सुकमा में इतने मतदान केंद्रों पर हो रहा चुनाव
सुकमा में 234 मतदान केंद्र में सुबह 7 बजे से मतदान होगा. यहां 172278 वोटर वोट करेंगे. यहां सभी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा अपने गृहग्राम में वोड डालेंगे. प्रथम चरण के मतदान के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान दलों को हेलीकाप्टर से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिला बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर में 56 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से रवाना किया गया. 17 अप्रैल को जिला बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 100 मतदान दलों को हेलीकाप्टर के माध्यम से रवाना किया गया.
.
Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news, Sukma news
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 09:02 IST