सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- कल-कल बहती गंगा और शाम को घाट पर गंगा आरती का नजारा, आखिर कौन नहीं देखना चाहता है. वह दृश्य ही इतना मनमोहक होता है कि गंगा आरती को देखने वाला हर एक शख्स भक्ति में डूब जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा बिलासपुर में देखने को मिला. यह नजारा देखने जहां बड़ी संख्या में शहरवासी इक्कट्ठा हुए, तो वहीं आरती देख लोगों का मन आह्लादित हो उठा.
दरअसल मंगलवार की शाम बिलासपुर शहर के लोगों के लिए मंगलकामनाओं से भरी हुई थी. बिलासपुर के बीचों बीच अरपा नदी बहती है. अरपा नदी को शहर की जीवनदायिनी भी कहा जाता है. नवरात्रि के पहले दिन शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी पर भी भव्य आरती का आयोजन किया गया. यह आयोजन शहर के विभिन्न धार्मिक संस्थानों और शहरवासियों के संयुक्त तत्वाधान में हुआ.
देखने योग्य अरपा आरती
शाम के वक्त अरपा किनारे आरती देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसने भी आरती को देखा, उसे बिल्कुल गंगा आरती के नजारे की याद आ गई. इसी के साथ नवरात्रि के पहले ही दिन शहर भाव विभोर हो उठा. दरअसल समय के साथ अब बिलासपुर शहर में हिंदुत्व और धर्म से जुड़े आयोजन फिर से बड़े स्तर पर होने लगे हैं. कोरोना के बाद जहां ऐसे आयोजनों में ब्रेक लग गया, तो वहीं फिर से अब आयोजनों ने गति पकड़ी है.
ये भी पढ़ें:- बैठी पंख पसार…सपने में आई मां चामुंडा, चील बनकर पाकिस्तान के हमले से बचाया किला, रोचक है कहानी
लिया गया संकल्प
आरती के साथ शहरवासियों ने शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी को स्वच्छ रखने और इसे बचाने का भी संकल्प लिया. आयोजन के दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, जिसका नजारा देखने लायक था. इससे पहले भी रामनवमी के उपलक्ष पर बिलासपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी और बिलासपुर के पुराने पुल का नाम बदलकर रामसेतु कर दिया गया था. वहीं अब नवरात्रि के पहले दिन बिलासपुर में अरपा नदी पर बिल्कुल गंगा आरती जैसा माहौल देखने को मिला.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18, Varanasi Ganga Aarti
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 14:42 IST