‘छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर खिलेगा कमल..,’ नड्डा बोले- सनातन और राम विरोधी है कांग्रेस – News18 हिंदी

आकाश शुक्ला, रायपुर. लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की जगहों पर कई रैलियां कीं. उन्होंने लोरमी, भिलाई और चंदखूरी में जनता को संबोधित किया. लोरमी में उन्होंने कहा कि यहां की जनसभा में यह उत्साह और प्रचंड समर्थन बता रहा है कि प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलने जा रहा है. यहां की जनता ने तीन माह पूर्व प्रदेश को कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्त कर सुशासन और विकास का कमल खिलाया है. ‘मोदी की गारंटी’ पर जन-जन का विश्वास निरंतर बढ़ता रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्ष ऐतिहासिक निर्णयों और अभूतपूर्व विकास के रहे हैं. ‘विकसित भारत निर्माण’ के लिए युवा, महिला, किसान और गरीब के सशक्तिकरण के हमारे कार्य जारी रहेंगे. ‘फिर एक बार मोदी सरकार.’ नड्डा ने कहा कि चुनाव में हर वोट बहुत महत्वपूर्ण है, यह बड़े निर्णय लेने और काम करने की ताकत देता है. 2014 में देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजयी बनाया. इसके बाद पिछड़ रहा हमारा देश आज अग्रणी देशों में शामिल हुआ है. 2019 में फिर जनता ने आशिर्वाद दिया. इससे मजबूत निर्णय लेने वाली और जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार बनी. 1951 से चार पीढ़ियां जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की यह नारे लगाते हुए खप गईं कि एक देश में ‘दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे.

पीएम मोदी ने मुस्लिम बहनों को अभिषाप से मुक्ति दी- नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि देशवासियों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़-इच्छाशक्ति ने धारा 370 को धराशायी कर ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को चरितार्थ किया. 1947 में भारत के विभाजन के बाद बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से धार्मिक कारणों से प्रताड़ित हिंदू, सिख, ईसाई और पारसी निकाले गए थे. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण उन्हें नागरिकता देने का कार्य दशकों तक टलता रहा. पीएम मोदी ने सीएए लाकर उन्हें नागरिकता दी है. हमारी मुस्लिम बहनें दशकों से ‘तीन तलाक’ की पीड़ा सहने के लिए अभिषप्त थीं, प्रधानमंत्री मोदी ने इस कुरीति से उन्हें मुक्ति दी है. ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास और सबका-प्रयास’ ही हमारे नीति निर्माण का मंत्र है.

सनातन विरोधी है कांग्रेस- नड्डा
कांग्रेस पार्टी हमेशा से रामविरोधी और सनातन विरोधी रही है. ये न्यायालय में एफिडेविट देते थे कि राम काल्पनिक हैं. इन्होंने प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के रास्ते में बाधाएं खड़ी की और सदा से लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम किया. कांग्रेस देशविरोधी ताकतों को समर्थन देकर आनंदित होती है. कर्नाटक में एक राज्यसभा का सांसद चुना गया, विस्मय होता है कि विधानसभा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुप रहते हैं. यह राष्ट्रविरोधी ताकतों को खुला समर्थन है.

Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool