Search
Close this search box.

छठी फेल युवक ने 5 माह में कमाए करोड़ों, पीछा करते पहुंची पुलिस, कमाई का तरीका जान खुली रह गईं आंखें – 6 standard fail youth used to live luxurious life earns 5 crores within 5 months unbelievably police got shocked to know weird method crypto currency

कटिहार. कटिहार साइबर थाना पुलिस ने एक ठगी के मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. छठी फेल युवक ने पिछले पांच माह में करोड़ों रुपये कमाए और पाकिस्तान भेजे. पाकिस्तान में ठगी के रूपये पहुंचाने के बाद भारत में मौजूद गुर्गों को 10 प्रतिशत कमीशन देते थे. कैसे चल रहा था यह पूरा रैकेट और कैसे हुआ खुलासा, आइये जानते हैं.

कटिहार में सीएसपी केंद्र खोलने के नाम पर हाल के दिनों में ही साइबर ठगी की एक बड़ी वारदात हुई थी. कटिहार साइबर थाना पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए इसकी तह तक पहुंचाने की ठानी. इसी कड़ी में कटिहार पुलिस ने ठगी के बंटी- बबली नेस्ताक आलम और ईशा कुमारी को जैसे ही गिरफ्तार किया तो एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया. पुलिस ने इस मामले में जौकटिया थाना, मझौलिया पश्चिम चंपारण के निस्ताक आलम और मधुबनी थाना क्षेत्र के पूर्वी चंपारण के 23 वर्षीय ईशा कुमारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के पास कबूलनामा में इन दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, नगद आठ हजार रुपये, छह मोबाइल, छह सिम कार्ड, सोने-चांदी के कई आभूषण बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार ईशा कुमारी मीडिया का कैमरे से बचते हुये भले ही कुछ बोलने से इनकार कर दिया मगर निस्ताक आलम ने सरहद पार से सीमांचल तक साइबर क्राइम के इस जल का ऑपरेशनल अड्डा पाकिस्तान में होने की बात कबूल की.

2 महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, दुल्हन बोली- खुश तो बहुत हूं, दिल तो तब दुखता है जब…

पूरे मामले पर खुलासा करते हुए कटिहार साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि कटिहार साइबर थाना पुलिस ने एक मामले की जांच को लेकर तफ्तीश करते हुए निस्ताक और ईशा तक पहुंची है. प्रारंभिक पूछताछ में जो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है उसमें यह सामने आया कि पिछले कई महीनों से सीमांचल में हो रहे साइबर ठगी का मामला पाकिस्तान मे बैठकर भारत में मौजूद अपने गुर्गो के माध्यम से ऑपरेट कर रहे हैं. इसमें भारत में मौजूद गुर्गों के बैंक अकाउंट खुलवाकर कर पाकिस्तान में बैठे आका लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हुये इन्ही अकाउंट में रुपये मंगवाते हैं. फिर हवाला या अन्य माध्यम से उस रुपये में से 10 प्रतिशत भारतीय गुर्गों को देकर बाकी रुपये रख लेते हैं.

यूपी के DSP जा रहे थे कार से, उत्तराखंड पुलिस ने रोका तो दिखाने लगे रौब, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

कटिहार साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया, ‘जौकटिया थाना, मझौलिया पश्चिम चंपारण के निस्ताक आलम और मधुबनी थाना क्षेत्र के पूर्वी चंपारण के 23 वर्षीय ईशा कुमारी को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के संपर्क पाकिस्तान के अलावा जामताड़ा से भी थे. सीएसपी खुलवाने के नाम पर 2.60 लाख रुपये की ठगी एक व्यक्ति से हुई थी. उस केस की जांच के सिलसिले में गैंग का खुलासा हुआ.’

20 ठगों के संपर्क में दोनों शातिर
दोनों आरोपी 20 पाकिस्तानी ठगों के संपर्क में थे. ठगों ने इनसे 100 से अधिक बैंकों का अकाउंट डिटेल अपने व्हॉट्सअप पर लिया था. एसबीआई पर 15 हजार और अन्य बैंक खातों पर 10 हजार रुपये का कमीशन दोनों आरोपियों को दिया जाता था.

Tags: Bihar News, Bizarre news, Cyber Fraud, Katihar news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool