चूहा पकड़ कर मोल ली आफत! पशु प्रेमियों ने कलेक्टर-कमिश्नर, सीएम से लेकर गृह मंत्रालय तक की शिकायत

राहुल दवे/इंदौर. घर-दुकान या सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर चूहों की वजह से समस्याएं झेलते लोगों को आपने देखा होगा. चूहों पर नियंत्रण के लिए तमाम साधन भी आजमाए होंगे. मध्य प्रदेश के कारोबारी शहर इंदौर में भी दुकानदार इन चूहों की वजह से परेशान हैं. ऐसे में दुकानदारों ने चूहों को पकड़ने के लिए रैट-ग्लूपैड का तरीका आजमाया. इस ग्लूपैड में चूहे चिपक जाते हैं. लेकिन दुकानदारों का यह तरीका शहर के पशु प्रेमियों को खटक गया. पशु प्रेमी संस्था पीपल फॉर एनिमल ने रैट-ग्लूपैड के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई. इसकी वजह से चूहों की मौत होने की घटनाओं से आहत संस्था ने शहर के कलेक्टर, कमिश्नर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और यहां तक कि गृह मंत्रालय तक से शिकायत कर दी.

चूहे को चिपकाने वाले ग्लूपैड की शिकायत गृह मंत्रालय तक पहुंचने के मामले में पीपल फॉर एनिमल की जिला प्रमुख प्रियांशु जैन ने लोकल18 से बात की. उन्होंने बताया कि पल्हर नगर स्थित 56 हजार दुकानों में चूहे को पकड़ने के लिए रैट-ग्लूपैड बेचा जा रहा है. इस पैड से चिपककर चूहे मर जाते हैं. कई अन्य जानवर भी इसकी चपेट में आते हैं. इसलिए भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड ने इसे प्रतिबंधित किया है. बावजू इसके यह रैट-ग्लूपैड बेचा जा रहा है.

पुलिस ने की टाल-मटोल
प्रियांशु जैन ने बताया कि वे इस मामले को लेकर एरोड्रम थाना शिकायत करने पहुंची, जहां पुलिस ने यह कहकर टाल दिया कि यह काम हमारा नहीं है. पुलिस को जब यह बताया गया कि प्रतिबंधित सामग्री बेचने के खिलाफ कार्रवाई का काम पुलिस का है, तब भी पुलिसवालों ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद जैन ने अन्य जिम्मेदार विभागों के अलावा उच्च स्तर पर इसकी शिकायत की. उन्होंने कलेक्टर, कमिश्नर, मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय से मामले की शिकायत की है.

FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 19:57 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool