Search
Close this search box.

चार महीने से लापता थे देवर-भाभी, जब मिले तो देखने वाले रह गए सन्न, बहुत कुछ कहती है इनसाइड स्टोरी

अमित शर्मा, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 18 जून की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया था जब एक कार से दो कंकाल मिले. यह कार क्वारी नदी के पास बने स्टॉप डैम में मिली. वैसे तो ये कार कभी दिखाई नहीं देती, लेकिन जब डैम में पानी कम हुआ तो यह उभरकर दिखाई देने लगी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने इन दोनों कंकालों की पहचान भी कर ली है. इसमें पुरुष का कंकाल नीरज जाटव का है, जबकि महिला का कंकाल मिथिलेश जाटव का है. मृतक नीरज और मिथिलेश देवर-भाभी थे. महिला उसके चचेरे भाई की पत्नी थी. पुलिस ने दोनों के कंकालों को जांच के लिए भेज दिया है. ये कंकाल पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर गए हैं. दोनों कंकाल चार से पांच महीने पुराने हैं.

गौरतलब है कि, 18 जून की शाम कुछ लोग गोपी गांव में क्वारी नदी के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर स्टॉप डैम पर पड़ी. उन्हें उसमें एक कार दिखाई दी. गांववालों को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार को पानी से बाहर निकाला तो, सबके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि सफेद कलर की कार की पिछली सीट पर दो कंकाल थे. पुलिस ने कंकालों को बाहर निकाला और गांववालों से पहचान करने को कहा.

देवर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं
चूंकि, ये इलाका छोटा और पिछड़ा है, इसलिए कार देखते ही गांववालों ने पुलिस को बताया कि यह कार नीरज जाटव की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि दूसरा कंकाल उसकी भाभी मिथिलेश जाटव का होना चाहिए. इसके बाद पुलिस ने कंकालों को जांच के लिए भेज दिया. पुलिस ने अपना रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि चार महीने पहले मिथिलेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसे यह भी पता चला कि चार महीने पहले ही नीरज भी गायब हुआ था. लेकिन, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट किसी ने दर्ज नहीं कराई.

एसपी ने कही ये बात
मुरैना के एसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि नीरज जाटव और मिथिलेश छत्त का पुरा हाल गुरुद्वारा मोहल्ला, अंबाह के रहने वाले थे. मृतक नीरज और महिला का पति मुकेश जाटव आपस में चचेरे भाई हैं. महिला का पति अंबाह में सरकारी शिक्षक है. वह अंबाह में किराए से रहता था. मुकेश ने ही फरवरी में अंबाह थाने में पत्नी मिथिलेश की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

खड़े हुए ये सवाल
पुलिस के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर किसी ने नीरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं कराई. दोनों के कंकाल आखिर पिछली सीट पर क्यों थे. नीरज ने हत्या के एक महीने पहले ही कार क्यों खरीदी. चचेरे भाईयों के बीच कैसे संबंध थे. क्या देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध या प्रेम प्रसंग था. ये हादसा है, आत्महत्या है या आत्महत्या है?

Tags: Bhopal news, Morena news, Mp news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool