ऋषिकेश. हिमाचल में चल रही सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस के 6 बागी विधायक और तीन निर्दलीय विधायक आज उत्तराखंड पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि चार्टर्ड प्लेन से 11 लोगों का दल ऋषिकेश पहुंचा. सूत्रों के अनुसार, उनके साथ भाजपा के नेता भी हैं. वहीं, सभी विधायक ऋषिकेश से 35 किमी दूर कोडियाला स्थित ताज होटल में ठहरे हुए हैं. होटल ने मीडिया को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को होटल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
राज्यसभा चुनाव के बाद से हिमाचल प्रदेश के सियासत में हलचल मची हुई है. कांग्रेस के छह बागी विधायकों समेत 3 निर्दलीय विधायकों को उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक निजी होटल में ठहराया गया है. शुक्रवार दोपहर 1 बजे के करीब सभी विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से ऋषिकेष पहुंचाया गया है. यह सभी एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं. सूत्रों के हवाले से खबरे है कि उनके साथ बीजेपी के नेता भी शामिल हैं.
बर्फ में एक सप्ताह से फंसे दो मरीजों समेत 5 को किया एयरलिफ्ट, अब ले पाए राहत की सांस
6 बागी विधायक और 3 निर्दलीय विधायक
अयोग्य घोषित किए गए विधायकों में इंद्रदत्त लखनपाल, सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टो शामिल हैं. इसके अलावा निर्दलीय में होशियार सिंह, के एल ठाकुर और आशीष शर्मा हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इनके साथ बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. सभी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद व्हिप जारी कर उल्लंघन करने के मामले में अयोग्य ठहराया गया था.
विधायकों को साधने में जुटी कांग्रेस
राज्यसभा चुनाव में बहुमत के बाद भी कांग्रेस को हार मिली थी. चुनाव में हार के बाद सियासी घटनाक्रम से कांग्रेस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस सक्रिय रूप से काम कर रही है. ऐसे में कांग्रेस ने दो विधायकों को कैबिनेट रैंक का दर्ज दिया है, तो वहीं बोर्ड निगमों में भी पद देने पर विचार किया जा रहा है.
.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal news, Himachal Politics
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 15:52 IST