गुड़गांव. हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी लगातार किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अब ताजा मामले में चाय के पैसे ना देने पर दुकान में तोड़फोड़ की गई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 18 ओल्ड दिल्ली रोड स्थित पंढरपुरी में चाय की दुकान में मारपीट की गई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. यहां 9 रुपये के पीछे पूरी चाय की दुकान में तोड़फोड़ की गई.
दरअसल, सेक्टर-18 मारुति सुजुकी के गेट-1 के सामने महाराष्ट्र की फेमस चाय पंढरपुरी की दुकान है. जब ये घटना हुई तो उस समय दुकान में सिर्फ साहिल तिवारी नाम का कर्मचारी था. साहिल के मुताबिक, 2 मार्च की रात 8 बजे दुकान पर कुछ लोग चाय पीने आए थे. साहिल ने चाय भी दी, लेकिन एक चाय 15 रुपये की थी. आरोपी ग्राहक एक चाय के 12 रुपए दे रहे थे, जिसके बाद साहिल ने 9 रुपये और देने को कहा. इस बात से गुस्साए ग्राहकों ने मारपीट शुरू कर दी. पूरी दुकान में तोड़ फोड़ कर दी. इस पूरे मामले की शिकायत पालम विहार थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
फिलहाल, पुलिस के मुताबिक अज्ञात हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस पूरे मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस सीसीटीवी पर संज्ञान लिया है और इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है.
.
Tags: Government of Haryana, Haryana CM, Haryana news, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 08:36 IST