चंडीगढ़: होटल संचालक के अपहरण मामले में पांच आरोपी बरी, सात साल बाद अदालत का फैसला
चंडीगढ़ में होटल संचालक मोहम्मद कलाम उर्फ आलम के अपहरण के मामले में पांच आरोपी बरी हो गए हैं। ये आरोपी, जिनमें काली शूटर के नाम से मशहूर रविंदर उर्फ काली, अमनदीप उर्फ अमन, इस्लाम, कुलविंदर सिंह उर्फ लवली और मनमोहन उर्फ मोनी शामिल हैं, सात साल बाद जिला अदालत से बरी हो गए। अदालत ने इन आरोपियों को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।