घात लगाए शूटर्स ने दो भाइयों पर बरसाई गोलियां, एक की मौके पर मौत, दूसरा नाजुक goons shoots two persons brutally at naubatpur area of patna one dead on spot – News18 हिंदी

पटना. पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. खबर दानापुर से है जहां नौबतपुर के शेखपुरा में दो भाइयों को पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. गोलीबारी की इस घटना में से एक भाई की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि एक भाई गंभीर रूप से जख्मी है और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

मृतक की पहचान शेखपुरा गांव निवासी और नौबतपुर के क्रिमिनल रहे लूलन शर्मा के साला जिसका नाम जलेंद्र सिंह है के रूप में हुई है वहीं घायल का नाम विपेंद्र सिंह है. घटना सोमवार देर रात लगभग 10 बजे के बाद की बतायी जा रही है. हत्या के पीछे गांव के ही जट्टा सिंह के भाई और उसके साथियों का हाथ बताया जा रहा है. नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में घटी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और गांव के सारे युवा गांव से फरार है. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

हत्या के पीछे गांव के चार अपराधियों के नाम आ रहे हैं जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ने 5 खोखा बरामद किया है. SHO नौबतपुर रजनीश कुमार केशरी के मुताबिक गांव के ही लोगों से जमीनी विवाद था उसी को लेकर यह वारदात हुई है फिलहाल मामले को लेकर जांच किया जा रहा है, इस मामले में गांव के दो लोगों के नाम परिजनों ने बताया है, उसे पकड़ने के लिए छापेमारी किया जा रहा है.
इस मामले में एएसपी फुलवारी शरीफ विक्रम सिहाग ने बताया कि जयेंद्र सिंह और उसका भाई विपेंद्र सिंह गांव के एक समारोह से भोज करके लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दिया जिसके बाद जितेंद्र सिंह की मौत मौके पर हो गई.

घायल विपेंद्र सिंह को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मौके से 5 खोखा बरामद किया है. इसमें 4 लोगों के नाम आएं है जिसमे से दो गांव के हैं. इसमें जटाहा के भाई का नाम भी मुख्य तौर पर आ रहा है. पुलिस जब उसे तलाशने उसके घर गई तो पूरा परिवार फरार हो गया.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool