Search
Close this search box.

घर में रहकर आसानी से हटाएं चेहरे के बाल, ये 5 तरीके आएंगे बहुत काम, फॉलो करें टिप्स

How To Remove Facial Hair At Home: चेहर पर बालों की समस्या लगभग हर महिलाओं को होती है. अधिकतर महिलाएं वैक्सिंग और थ्रेडिंग के जरिए इसे क्लीन करवाती हैं. ऐसा करवाने से स्किन जल्दी ढिली पड़ने लगती है. इस जगह आप नैचुरल तरीके को अपनाकर अपने फेशियल हेयर को जड़ से रिमूव कर सकते हैं, लेकिन आपको इसका रिजल्ट तुरंत नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं वो 5 तरीके जिससे आप अनचाहे बालों को रिमूव कर सकते हैं…

चीनी और नींबू का करें यूज
एक कटोरी में 1 चम्मच चीनी लें इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें और 5-10 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें. नींबू में विटामिन-C होता है. यह आपके स्किन ब्राइटनिंग के लिए बेहतर है.

हल्दी और दूध का भी कर सकते हैं यूज 
1 चम्मच दूध में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. पेस्ट को अच्छी तरह से मिला लें और अपने चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाएं और धो लें. हल्दी टैनिंग हटाने के लिए बेस्ट है.

खीरा और हल्दी
एक खीरे को कद्दूकस कर लें और उसमें 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं, इसके बाद साफ पानी से धो लें. यह पेस्ट आपकी टैनिंग को भी हटाने में मदद करेगा.

बेसन और दही
1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं. पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे धीरे-धीरे रगड़कर छुटाएं. इससे आपके स्किन पर मौजूद छोटे-छोटे बाल भी निकल जाएंगे. ऐसा 1 दिन में नहीं होगा आपको हफ्ते में 2 से 3 बार ऐसा करना होगा.

यह भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी फॉलो करती हैं ये स्किन केयर रूटीन, बिना मेकअप भी करती हैं ग्लो, जानें क्या है सीक्रेट

हरे बेसन और गुलाब जल
1 चम्मच हरे बेसन में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और धोने से पहले 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

(Disclaimer: यह जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है. News18 इसका समर्थन नहीं करता है. इसके अलावा इन सभी घरेलु नुस्खों को यूज करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें.)

Tags: Beauty parlor, Beauty Tips, Tips and Tricks

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool