पूर्णिया. भवानीपुर में बहुचर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में नया मोड़ आया है. भवानीपुर के पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा कुमार के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि इस मामले में चार अभियुक्त को पहले ही जेल भेजा गया था. उन्हें भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. डिमांड के लिए आवेदन दिया गया है .इसके अलावा अवधेश मंडल और राजा कुमार दोनों के खिलाफ वारंट जारी हो गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वही पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि दोनों की संलिप्तता भी इस कांड में क्लियर है. हालांकि बीमा भारती का कहना है कि उसके पति और बेटा को इस कांड में राजनीति के साथ फंसाया जा रहा है. उन्होंने इस कांड की सीबीआई से जांच की मांग की है. बीमा भारती और अन्य लोगों का आरोप है कि जिस शूटर विशाल राय के बारे में बताया गया है. वह घटना के समय वरुणेश्वर मंदिर में पूजा कर रहा था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें : खाते में दिखती थी दोगुनी रकम, लेकिन निकाल नहीं सकते थे, ऐसे हुई 16 लाख की ठगी कि हैरान है पुलिस
कोई शिकायत या संदेह है तो वह आवेदन दे
इस बाबत पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत या संदेह है तो वह आवेदन दे सकते हैं. उसके आधार पर इसकी फिर से जांच कराई जाएगी लेकिन अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. बहरहाल इस बहुचर्चित हत्याकांड के बाद राजनीति भी काफी तेज हो गई है. एक तरफ जहां सांसद पप्पू यादव ने पुलिस के अनुसंधान पर सवाल खड़े किए वहीं बीमा भारती भी अपने बेटा और पति को इस कांड में फंसाये जाने को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देशी शराब की दुकान पर 3 युवकों ने बोला धावा, छक कर पी शराब, बोतलें भी साथ ले गए, फिर जो हुआ…
ये भी पढ़ें : ‘देवर से हलाला कर’, तीन तलाक के बाद शौहर का फरमान, बीबी पहुंची पुलिस के पास, फिर जो हुआ…
घर में घुसकर अपराधियों ने गोपाल यादका की कर दी थी हत्या
बहरहाल देखना है कि पुलिस की कार्रवाई आगे क्या होती है. गौरतलब है कि 2 जून को भवानीपुर बाजार में दुकान और घर में घुसकर अपराधियों ने गोपाल यादका की हत्या कर दी थी. पुलिसया अनुसंधान में जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आई थी. जिसमें कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिला था. उसके आधार पर पुलिस ने पहले ही विकास यादव, बृजेश यादव, विशाल राय और जमीन माफिया संजय भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार और पति अवधेश मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बीमा भारती के भिट्ठा घर और पटना विधायक आवास पर भी छापामारी किया था .
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Bihar News Live, Bihar news today, Purnia news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 17:59 IST