Search
Close this search box.

गोड्डा में यहां मिल रहा 5 मिनट में लजीज गरमा गरम पिज्जा, 4 घंटे में 400 पीस की सेल

गोड्डा. पिज्जा अब भारत में खूब प्रसिद्ध हो चुका है. लोग पिज्जा खाने के लिए या फिर होम डिलीवरी मंगाने के लिए घंटो इंतज़ार करते हैं. लेकिन, अगर आपको स्वादिष्ट गरमा गरम पिज्जा मात्र 5 मिनट में मिल जाए तब? गोड्डा के ऊर्जा नगर में लगे डिजनीलैंड मेले में पनीर, चीज, कॉर्न से बना कॉम्बो स्वादिष्ट पिज्जा मात्र 130 रुपये में मिल रहा है.

लोग इस स्टॉल का पिज्जा खाने के लिए लाइन लगाए रहते हैं. पिज्जा बेचने वाले फंटूश ने Local 18 को बताया कि वह मुजफ्फरपुर बिहार से इस मेले में पिज्जा का स्टॉल लगाने आए हैं. रोजाना 4 घंटे में 300 से 400 पिज्जा की बिक्री कर लेते हैं. शाम 6 से रात के 10 बजे तक पिज्जा बेचते हैं. मात्र 5 मिनट में तैयार करके उपलब्ध करा देते हैं.

कैसे बनाते हैं पिज्जा
फंटूश ने बताया कि पिज्जा बनाने के लिए ब्रेड वह गोड्डा से रोज खरीद कर लाते हैं. इसमें बटर और पिज्जा मसाला लगाकर, रेडीमेड वेज तैयार किया जाता है. वेज में बंद गोभी, टमाटर, बीन, गाजर बारीक कटा रहता है. इसके बाद इसके ऊपर पनीर, चीज, कॉर्न डाला जाता है. ओवन में चार से पांच मिनट तक पकाया जाता है, जिसके बाद पिज्जा बनकर तैयार हो जाता है.

स्वादिष्ट है ये पिज्जा
पिज्जा खाने आए निलेश कुमार ने बताया कि 5 मिनट में मात्र 130 रुपए में यह पिज्जा सस्ता के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है. आंखों के सामने पिज्जा बनते देखा तो उन्होंने पाया कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई हानिकारक खाद्य पदार्थ नहीं मिलाया गया है.

Tags: Food 18, Godda news, Local18, Street Food

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool