नई दिल्ली. नवविवाहित ‘गैंगस्टर दंपति’ संदीप उर्फ काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी उर्फ ‘मैडम मिंज’ की ‘गृह प्रवेश’ की रस्म टाल दी गई है. हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है, इसके बाद यह रस्म टाली गई. बीते मंगलवार को द्वारका के एक बैंक्वेट हॉल में भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच संदीप ने ‘हिस्ट्रीशीटर’ अनुराधा से शादी की थी. इधर, अनुराधा ने भी जिद ठान ली है और कहा है कि जब तक गृह प्रवेश नहीं होगा, मैं संदीप के घर नहीं जाऊंगी. इसी बीच, दिल्ली की एक अदालत संदीप की हिरासत पैरोल की नई अर्जी पर शनिवार को सुनवाई होनी है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वासन ने चार मार्च को संदीप को शादी के लिए 12 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से शाम चार बजे तक छह घंटे और अगले दिन ‘गृह प्रवेश’ के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक तीन घंटे की हिरासत पैरोल की इजाजत दी थी. ‘गृह प्रवेश’ की रस्म का कार्यक्रम हरियाणा के सोनीपत जिले में संदीप के पैतृक गांव जठेड़ी में उसके घर पर होना था. सोनीपत एसपी ने अदालत के समक्ष एक अर्जी दाखिल कर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए संदीप की हिरासत पैरोल को एक सप्ताह के लिए टालने का अनुरोध किया था.
संदीप के वकील रोहित दलाल ने बताया, ‘पुलिस का कहना है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे और 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान मजदूर महापंचायत के कारण सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं.’ उन्होंने कहा कि अदालत ने पुलिस की अर्जी स्वीकार की और शनिवार को हिरासत पैरोल के लिए एक नई याचिका दायर करने का निर्देश दिया.
(इनपट: भाषा से भी)
.
Tags: Haryana news, Kala Jathedi, Sonipat news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 16:17 IST