गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में आईटी कंपनी के मैनेजर की हत्या (Gurugram Manager Murder) का मामला सामने आया है. घटना में मैनेजर का भाई और मां घायल हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, 13 मई की यह घटना है. यहां पर थाना सेक्टर-50 के तहत यह वारदात सामने आई है,. गुरुग्राम में निजी अस्पताल ने पुलिस को सूचना भेजी थी. सूचना में बताया गया कि रंजक जसुजा और उसकी माता प्रतिभा जसुजा लड़ाई-झगडे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. हालांकि, ऋषभ जसुजा की मौत हो गई है.
सूचना पाकर थाना सेक्टर-50 की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, घायल रंजक जसूजा ने लिखित शिकायत मे बताया कि वह सेक्टर-49 में साउथ सिटी-2, गुरुग्राम में अपने परिवार सहित रहता है. 12 मई की रात को उसका नौकर टैक्सी से घर आया था. उसी समय इसका पड़ोसी मनोज अपनी क्रेटा गाड़ी को बीच सड़क खड़ा करके इसके नौकर के साथ बहस कर रहा था. जब वह बीच-बचाव करने के लिए गया तो मनोज ने इसके साथ में गाली गलोज की और हाथ में डंडे से धकेल दिया. तभी मनोज के घर वाले, उसके साथी और अन्य लोग गली में आ गए.
इस दौरान मनोज के साथी ने डंडे से इसके व इसकी माता के ऊपर वार किया. फिर मनोज अपनी गाड़ी में बैठा व गाड़ी इसके तथा इसके भाई ऋषभ के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इससे इसका भाई क्रेटा गाड़ी के बोनट पर गिर गया तथा यह बोनट पर लटक गया. थोड़ा आगे चलकर वह साइड में गिरास जबकि भाई गाड़ी के आगे गिरा तो मनोज ने गाड़ी भाई पर चढ़ा दी और उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा पर ‘X’ पर डाली पोस्ट, शिमला में दर्ज की FIR
जांच अधिकारी और सेक्टर-50 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान का कहना है कि ऋषभ जसूजा बंगलूरू में आईटी कंपनी में नौकरी करता था. वहीं, उसका भाई पीजी संचालन करता है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
Tags: Gurugram crime news, Gurugram murder case, Gurugram Police, Haryana News Today, Haryana police
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 11:26 IST