गुमला. लायंस क्लब ऑफ गुमला के ओर से जिला मुख्यालय के लोहरदगा रोड स्थित लायंस क्लब भवन में 15 मई से लेकर 19 मई तक निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इसमें एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट डॉ. गोपाल मिश्रा और उनकी पूरी टीम द्वारा एक्यूप्रेशर पद्धति से विभिन्न प्रकार के रोगियों का निशुल्क इलाज व प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस जांच शिविर में गठिया, साइटिका, रक्तचाप, कमर दर्द, साइनस, माइग्रेन, मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह, गैस आदि से संबंधित रोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा.
लायंस क्लब ऑफ गुमला के अध्यक्ष शंकर लाल जजोदिया ने लोकल 18 को बताया कि गुमला में लायंस क्लब की स्थापना 1991 ई में की गई थी. तब से क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष जनकल्याण के लिए 50 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए या करवाए जाते हैं. इसमें मुख्य रूप से हेल्थ कैंप, निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह आंख जांच, कंबल वितरण, पौधा रोपण, कुंआ में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व वितरण आदि शामिल है.इसी कड़ी में लायंस क्लब ऑफ गुमला में कल से 5 दिन का निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
टीम में महिला स्पेशलिस्ट भी शामिल
इसमें गिरिडीह से एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट डॉ गोपाल मिश्रा सहित 5 लोगों की टीम आ रही है. जिसमें एक महिला स्पेशलिस्ट भी शामिल है. इसमें विभिन्न प्रकार के रोगों का एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज किया जाएगा और खुद से भी जांच करने का तरीका बताया जाएगा. इसलिए इस 5 दिन तक चलने वाले शिविर में सभी लोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आएं और इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाएं. यह पूर्णता निशुल्क है. इस शिविर में आप सभी 5 दिन भी शामिल हो सकते हैं या 5 दिन में किसी भी दिन आकर जांच करा सकते हैं. शिविर 2 शिफ्ट में चलेगा, सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम में 4 बजे से लेकर 6 बजे तक, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन चालू है.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप फोन के माध्यम से लायंस क्लब के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. अध्यक्ष शंकर लाल जजोदिया – 9431173628, अशोक जयसवाल – 9470997498 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही कल से लायंस क्लब ऑफ गुमला के कार्यालय में संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड लाना आवश्यक है.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 17:19 IST