आदित्य आनंद/गोड्डा. आपको गोड्डा की हर अपडेट रेडियो पर सुनने को मिलेगी. गोड्डा शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में रेडियो एक्टिव 89.6 FM की शुरुआत हुई है. बता दें कि अब गोड्डा के लोग FM का आनंद उठा सकते हैं. इस एफएम का उद्घाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया. गोड्डा सांसद 89.6 एफएम चैनल के पहले मेहमान भी बने.
इस मौके पर रेडियो जॉकी ने संसद निशिकांत दुबे से गोड्डा को लेकर कई सवाल पूछे. सबसे पहले उन्होंने सांसद से सुझाव मांगा की इस चैनल पर क्या कुछ जानकारी दी जा सकती है. इसके जवाब में सांसद ने बताया की सबसे पहले तो रेडियो के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक, बिजली, पानी से जुड़ी अपडेट मिल जाए तो बेहतर है.
ये दिए सुझाव
सांसद ने बताया कि रेडियो का सबसे अच्छा उपयोग तब होगा, जब इसके माध्यम से लोगों को बेहतर इलाज की जानकारी मिले. लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में बैठने वाले डॉक्टर साथ ही देवघर के एम्स में ओपीडी में कब कौन से डॉक्टर हैं इसकी जानकारी हो सके, कौन कौन से इलाज यहां संभव हैं इसकी जानकारी हो सके, आयुष्मान कार्ड कैसे और कहां बनेगा इसकी जानकारी मिले. दूसरा यहां के लोगों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी भी मिले.
मनपसंद गाने भी सुने
साथ ही किसानों को खेती से जुड़ी योजनाओं और तकनीक की जानकारी मिलनी चाहिए. इस दौरान सांसद ने अपने पसंदीदा गाने भी बताए. साथ ही उन्होंने युवाओं को मेहनत और निडर होकर काम करने की सलाह दी. आखिरी में उन्होंने कहा की गोड्डा में रेडियो की शुरुआत होने से विकास की रफ्तार बढ़ेगी. उद्घाटन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता और प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 23:09 IST