‘गुजरात पाकिस्तान नहीं है…’ महाराष्‍ट्र की राजनीति में ऐसा क्‍या हुआ? डिप्‍टी CM फडणवीस को देना पड़ा ये बयान

मुंबई. महाराष्ट्र से कुछ परियोजनाओं के गुजरात में स्थानांतरित होने को लेकर जारी आलोचनाओं के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी राज्य गुजरात पाकिस्तान नहीं है और यह स्वभाविक ही है कि कुछ परियोजनाएं अन्य राज्यों में जायेंगी. यहां ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ में अपने संबोधन में फडणवीस ने कहा, ‘‘ हम प्रतिस्पर्धी संघवाद’ के दौर में हैं और निवेश के लिए होड़ लगाने वाले राज्यों की संख्या पूर्व के महज दो-तीन से बढ़कर अब 10 हो गयी है जो एक स्वागतयोग्य घटनाक्रम है.’’

फडणवीस ने कहा, ‘‘यदि एक कंपनी गुजरात, कर्नाटक या दिल्ली जा रही है…यह पाकिस्तान नहीं है. यह हमारा ही देश है.’’ फडणवीस ने साथ ही यह भी कहा कि महाराष्ट्र ‘‘वाकई चाहता’’ है कि सभी इस राज्य में आएं और वह कारोबार सुगमता और कारोबार की लागत दोनों ही विषयों पर काम कर रहा है. विपक्ष ने सेमीकंडक्टर जैसी विशाल निवेश परियोजनाएं गुजरात में चले जाने पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है.

यह भी पढ़ें:- किस वजह से टूटा था रिश्‍ता? मॉडल सुसाइड केस में बुरा फंसा युवराज सिंह का ‘चेला’, पुलिस ने पूछे ये 5 सवाल

'गुजरात पाकिस्तान नहीं है...' महाराष्‍ट्र की राजनीति में ऐसा क्‍या हुआ? डिप्‍टी CM फडणवीस को देना पड़ा ये बयान

फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने आर्थिक सफलता हासिल करने के लिए टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में एक समिति बनायी है . उन्होंने राज्य सकल घरेलू उत्पाद के 2030 तक एक हजार अरब डालर तक पहुंच जाने का विश्वास व्यक्त किया. आगामी लोकसभा चुनाव के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल को राज्य में 48 में 42 सीट जीतने का विश्वास है और यह 45 तक जा सकती हैं.

Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra News, Maharashtra Politics, Pakistan news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool