गर्मी में स्किन प्रॉब्‍लम को रखना है दूर? 5 तरीके से दही का करें इस्‍तेमाल, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

हाइलाइट्स

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है.स्किन नॉर्मल टू ऑयल है तो आप दही में बेसन मिलाकर चेहरे पर अप्‍लाई करें.

Dahi Skin Care In Summer : गर्मी के मौसम में स्किन को हेल्‍दी और ग्‍लोइंग रखने के लिए हम तरह तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट का इस्‍तेमाल करते हैं तो कुछ लोग घरेलू नुस्‍खे या नेचुरल चीजों की मदद से स्किन को प्रॉब्लम फ्री रखने का प्रयास करते हैं. लेकिन अगर आपके घर में रोज दही बनता है तो आप केवल दही की मदद से अपनी स्किन को इतना खूबसूरत बना सकते हैं कि हर कोई आपके स्किन केयर का राज पूछता रहेगा. जी हां, शोधों में भी पाया गया है कि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड कॉम्पोनेंट स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. तो आइए जानते हैं कि आप स्किन केयर में किस किस तरह से दही को शामिल कर सकते हैं और समर स्किन प्रॉब्‍लम को दूर रख सकते हैं.

गर्मी में दही से इस तरह स्किन का रखें ख्‍याल (How To Use Yoghurt for Summer skin care)

1.अगर आपकी स्किन नॉर्मल टू ड्राई है तो आप सप्‍ताह में एक दिन एक चम्‍मच दही में आधा चम्‍मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें.

2.अगर आपकी स्किन नॉर्मल टू ऑयल है तो आप दो चम्‍मच दही में एक चम्‍मच बेसन मिलाकर चेहरे पर अप्‍लाई करें और 15 मिनट बाद धो लें.  आप इसमें एक बूंद नींबू का रस भी मिला सकते हैं.

3.इसके अलावा आप दही में खीरा पीसकर मिलाएं और इसे चेहरे पर फेस मास्‍क की तरह अप्‍लाई करें तो स्किन का काफी फायदा मिलेगा. इसके अलावा आप टमाटर या हल्‍दी मिलाकर भी दही को चेहरे पर लगा सकते हैं. यह फेस मास्‍क हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होगा.

इसे भी पढ़ें :काले शर्ट पर भर-भर कर गिरते हैं डैंड्रफ? सिर्फ इस पानी से कर लें छिड़काव, रूसी की समस्‍या 1 दिन में होगी दूर

4.स्किन पर अगर ड्राई स्किन जमा हो गए हैं तो आप ओट्स और दही से बॉडी स्‍क्रब बना सकते हैं. इसके लिए दही में एक चम्‍मच ओट्स और शहद मिलाएं और स्किन पर अप्‍लाई करें. हल्‍के हाथ से मसाज करें. स्किन पर ग्‍लो आएगा.

5.मेकअप हटाने के लिए भी आप दही का इस्‍तेमाल क्‍लींजर की तरह कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने फेस का पहले धो लें और चेहरे पर प्‍लेन दही लगा दें. 2 मिनट तक उंगलियों से मसाज करें और कॉटन से वाइप कर लें. ऐसा 2 बार करें तो अधिक फायदा मिलेगा.

हालांकि, इस्‍तेमाल से पहले स्किन पर पैच टेस्‍ट जरूर करें. ऐसा करने से अगर किसी तरह की रेडनेस या खुजली हो तो इस्‍तेमाल ना करें.

इसे भी पढ़ें :नल में नहीं आ रहा पानी? बालों को बिना वॉटर के ऐसे करें साफ, शानदार हैं ये 4 हेयर क्‍लीनिंग के तरीके

Tags: Glowing Skin, Lifestyle, Skin care, Summer

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool