झुंझुनूं. भीषण गर्मी ने चौतरफा परेशान कर रखा है. धूप-पसीने से तो सब परेशान हैं ही. गर्मी ने रसोई का बजट और स्वाद दोनों बिगाड़ दिया है. हरी सब्जियां या तो मिल नहीं रहीं और जो मिल रही हैं उनके भाव आसमान छू रहे हैं. इस हालात से ग्राहक और सब्जी विक्रेता दोनों परेशान हैं.
हाल ये है कि आम दिनों में जिन सब्जियों को कोई पूछता नहीं हैं उनके दाम भी आसमान छू रहे हैं. लौकी हो या सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले आलू, सब भाव खा रहे हैं. बाकी सब्जियों का तो कुछ पूछो ही नहीं. वो तो पहले से ही महंगी हो रखी हैं.
भाव खा रही हैं सब्जी
झुंझुनू के हवाई पट्टी सर्किल पर सब्जी का ठेला लगा रहे केसर देव कहते हैं इन दोनों मार्केट में हरी सब्जियां आ ही नहीं रही हैं. इसके पीछे प्रमुख वजह अत्यधिक गर्मी के कारण सब्जियां जल चुकी हैं. दूसरा ईद का त्यौहार होने की वजह से सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पायी. जो कुछ सब्जियों उनके पास पहुंचती हैं वह काफी महंगी हो चुकी हैं.
आज के बाजार भाव
केसर देव ने बताया लौकी हमेशा सस्ती रहती है. वह भी इस बार काफी महंगी हो रखी है. ये बाजार में ₹60 के हिसाब से बिक रही है. आलू की बात करें तो आलू भी फिलहाल₹35 किलो के हिसाब से बेच रहे हैं. टमाटर की कीमत भी बढ़ती जा रही है. टमाटर ₹60 किलो हो गया है. बारिश के दिनों में यह सब्जियां और महंगी हो जाएगी. गर्मियों में न खराब होने वाली हरी सब्जियों में गवार फली, करेला, काचर हैं. इसमें गवार की फली 64 से लेकर 99 रुपए किलो के हिसाब से बेच रहे हैं. करेला 60 रुपए किलो हो गया है. इतनी ज्यादा कीमत होने की वजह से लोग हरी सब्जी खाने में भी सोच रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 20:35 IST