हाइलाइट्स
गर्मी में धूल और पसीना की वजह से पिंपल्स होने लगते हैं.इस फेस पैक की मदद से आप स्किन को फ्रेश रख सकते हैं.
Summer Skin Care: गर्मी में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से स्किन पर पिंपल्स-एक्ने होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इसे दूर रखने के लिए हम तरह तरह के घरेलू नुस्खों(Home Remedy) को आजमाते हैं और कई बार तो पिंपल्स की परेशानी की वजह से हमें डॉक्टर के पास भी जाना पड़ता है. लेकिन अगर आप बिना खर्च किए स्किन की इस समस्या को दूर करना चाहते हैं तो एक उपाय है. दरअसल, जावेद हबीब(Jawed Habib) ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक स्किन केयर रेसिपी शेयर की, जिसमें दावा किया कि अगर इसे स्किन पर अप्लाई किया जाए तो पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल का तरीका.