विशाल कुमार/छपरा : गर्मी में यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल ने दिल्ली के लिए अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया किरेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05557/05558 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वाया छपरा, सीवान, देवरिया अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलेगी.
यह ट्रेन सहरसा से 18 अप्रैल2024 को तथा नई दिल्ली से 19 अप्रैल2024 को 01 फेरे के लिये चलाई जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में अनारक्षित श्रेणी के 18 कोच लगाये जायेंगे. ताकि यात्रियों को यात्रा करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, बताया कि यात्रियों के सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
सहरसा से इतने बजे खुलेगी ट्रेन
05557 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल2024 को सहरसा से 07:00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियार से 07:15 बजे, मानसी से 07:55 बजे, खगड़िया से 08:07 बजे, बेगूसराय से 08:36 बजे, बरौनी से 09.15 बजे, दलसिंगसराय से 09:47 बजे, समस्तीपुर से 10:14 बजे, मुजफ्फरपुर से 11:10 बजे, हाजीपुर से 12:10 बजे, सोनपुर से 12:20 बजे प्रस्थान कर छपरा 14:05 बजे पहुंचेगी.
वहीं सीवान से 15:00 बजे, देवरिया सदर से 15:58 बजे, गोरखपुर से 17:05 बजे, खलीलाबाद से 17:46 बजे, बस्ती से 11:18 बजे, गोण्डा से 19:40 बजे, बाराबंकी से 21:17 बजे, बादशाहनगर से 21:59 बजे, ऐशबाग से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी. जबकि दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00:15 बजे, इटावा से 01:42 बजे, टुण्डला से 02:52 बजे, अलीगढ़ 04:07 बजे तथा गाजियाबाद से 06:02 बजे छूटकर नई दिल्ली 07:00 बजे पहुंचेगी.
नई दिल्ली से ये है खुलने का समय
वापसी यात्रा में 05558 नई दिल्ली-सहरसा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 अप्रैल2024 को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 10.45 बजे, अलीगढ़ से 11.57 बजे, टुण्डला से 13.10 बजे, इटावा से 14.12 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.53 बजे, ऐशबाग से 17.35 बजे, बादशाहनगर से 18.02 बजे, बाराबंकी से 18.42 बजे, गोण्डा से 19.57 बजे, बस्ती से 21.15 बजे, खलीलाबाद से 21.45 बजे, गोरखपुर से 22.55 बजे, देवरिया सदर से 23.59 बजे प्रस्थान करेगी.
दूसरे दिन सीवान से 01.00 बजे, छपरा से 02.00 बजे, सोनपुर से 03.00 बजे, हाजीपुर से 03.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.20 बजे, समस्तीपुर से 05.25 बजे, दलसिंगसराय से 05.47 बजे, बरौनी जं0 से 07.00 बजे, बेगूसराय से 07.27 बजे, खगड़िया से 08.02 बजे मानसी से 08.17 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 09.17 बजे छूटकर सहरसा 10.00 बजे पहुंचेगी.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 21:21 IST